Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTragic Train Accident in Ratanpur Three Lives Lost at Rishikund Halt

ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत से रतनपुर में दूसरे दिन भी पसरा रहा मातम

बरियारपुर के रतनपुर गांव में गुरुवार को ऋषिकुंड हॉल्ट पर ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिवार में शोक है और गांव में रेलवे की लापरवाही के प्रति आक्रोश है। राजद नेता ने मृतकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 8 Feb 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत से रतनपुर में दूसरे दिन भी पसरा रहा मातम

बरियारपुर, निज संवाददाता। गरुवार को ऋषिकुंड हॉल्ट पर ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत से रतनपुर गांव में मातम पसरा है। तीनों शवों का पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को ही मुंगेर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। एक साथ गांव के तीन लोगों के ट्रेन से कटकर मौत को शुक्रवार को भी गांव में चर्चा होती रही। इस हादसे से लोग मर्माहत दिखे, तो मृतकों के घर परिजन रोते बिलखते रहे। ढाढ़स बंधाने जा रहे पड़ोस के लोग भी आंसू रोक नहीं पा रहे थे। गांव के लोगों में रेलवे के प्रति आक्रोश एवं तीन लोगों की मौत का गम दिख रहा है। लोगों का कहना समपार फाटक होता तो हादसा नहीं होता। रेलवे की लापरवाही से हादसा हुआ है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी रेल प्रशासन का नीद नहीं टूटी है। हॉल्ट पर यात्रियों को पटरी पार करने से रोकने की व्यवस्था नहीं की गयी है।

गौरतलब है कि गुरुवार को ऋषिकुंड हॉल्ट पर भागलपुर की तरफ से आ रही अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन से पटरी पार करने के क्रम में कट जाने से रतनपुर की रामरुचि देवी उनका पुत्र अमित कुमार और पड़ोसी उषा देवी की मौत हो गयी थी।

-----------------

मृतकों के परिजनों से मिले राजद नेता, दिया सांत्वना

बरियारपुर, निज संवाददाता। शुक्रवार को राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने रतनपुर गांव पहुंचकर मृतका रामरुचि देवी, अमित कुमार तथा उषा देवी के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया। साथ ही हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। राजद नेता मुकेश यादव ने कहा कि घटना बहुत ही दुखद है। पीड़ित परिवारों के साथ राजद परिवार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें