Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSurvey of 484 plans of water resources will be done

जलस्रोत की 484 योजना का किया जाएगा सर्वे

जिले में मनरेगा के तहत जल-जीवन-हरियाली योजना को लेकर सोमवार को जिला परिषद के सभागार में तकनीकी सहायक और बीएफटी का संयुक्त रूप से सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता डीडीसी संजय कुमार ने की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 2 June 2020 01:13 AM
share Share
Follow Us on
जलस्रोत की 484 योजना का किया जाएगा सर्वे

जिले में मनरेगा के तहत जल-जीवन-हरियाली योजना को लेकर सोमवार को जिला परिषद के सभागार में तकनीकी सहायक और बीएफटी का संयुक्त रूप से सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता डीडीसी संजय कुमार ने की। इस दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी विजय कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बताया गया कि जिले में मनरेगा के तहत जल-जीवन-हरियाली कि तालाब, आहार, पाइन सहित अन्य जल स्रोत के 484 योजनाएं चल रहे हैं।

डीडीसी ने तकनीकी सहायक और बीएफटी को इन सभी योजनाओं का सर्वे कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट समर्पित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बताया गया कि जिले में अगस्त माह में 77 हजार 141 पौधरोपण करना है। पौधरोपण ग्रामीण कार्य विभाग के सड़कों के किनारे, विभिन्न बड़े जल स्रोतों के किनारे, विभिन्न सार्वजनिक स्थानों के साथ ही निजी लाभुक यानी जॉब कार्डधारी के निजी जमीन पर किया जाना है। इसी कारण इन सभी जगहों का स्थल निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। ताकि बारिश होने से पहले उन जगहों पर पौधरोपण के लिए गड्ढा कर लिया जा सके। इस दौरान सभी तकनीकी सहायक और बीएफटी को जिले के ग्रामीण कार्य विभाग के सड़कों का सूची उपलब्ध करा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें