शुक्रवार को भी मुंगेर में प्रचंड गर्मी के बीच लू का दौर जारी रहा
बह से ही सूरज अपनी तीखी किरणों के साथ आसमान में चमकता रहा। सुबह 10 बजे के बाद ही तापमान में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और धूप झुलसाने लगी। शुक्रवार को

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर में लगातार तीसरे शुक्रवार को भी दिन गर्मी एवं एल का कहर जारी रहा। गर्मी और लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। प्रचंड धूप और तपती हवाओं ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। सुबह से ही सूरज अपनी तीखी किरणों के साथ आसमान में चमकता रहा। सुबह 10 बजे के बाद ही तापमान में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और धूप झुलसाने लगी।
शुक्रवार को भी मुंगेर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले दिन से लगभग एक डिग्री कम है। दक्षिण-पश्चिमी दिशा से चल रही हल्की गर्म हवाओं ने लू की स्थिति पैदा कर दी। दोपहर के समय लू का प्रकोप इतना तेज था कि, सड़कों पर लगभग सन्नाटा छाया रहा। जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोग भी चेहरे ढंककर और पानी की बोतल साथ लेकर निकलते नजर आए। वहीं, इस असहनीय गर्मी के बीच आम लोग अभी से ही त्राहिमाम करने लगे हैं, जबकि अभी मुंगेर के तापमान में एवं यहां की गर्मी में अभी और वृद्धि होना बाकी है। हालांकि, लोग राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन फिलहाल मौसम विभाग से राहत भरी कोई खबर नहीं मिली है।
कृषि विज्ञान केंद्र, मुंगेर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान मुकेश कुमार के अनुसार, फिलहाल मौसम में किसी प्रकार के बदलाव की संभावना नहीं है। आज भी लोग तेज धूप एवं गर्मी से परेशान रहेंगे और लू चलने की संभावना है। वहीं, आने वाले एक-दो दिनों तक भी मुंगेर में इसी तरह तेज गर्मी और लू का असर जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, अत्यधिक जरूरी न हो तो दोपहर के समय घर से बाहर न निकलें। इसके अलावा अधिक- से- अधिक पानी पिएं, हल्के सूती कपड़े पहनें तथा बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।