Hindi NewsBihar NewsMunger NewsReview Meeting Held for 2nd Convocation Ceremony at Munger University

कुलपति ने की दीक्षांत समारोह को लेकर समीक्षा बैठक

मुंगेर विश्वविद्यालय में 6 मार्च को आयोजित होने वाले दूसरे दीक्षांत समारोह की समीक्षा बैठक कुलपति प्रो. संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी समितियों को तकनीकी और व्यवहारिक मुद्दों पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 17 Feb 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
कुलपति ने की दीक्षांत समारोह को लेकर समीक्षा बैठक

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडीकेट सभागार में रविवार को 6 मार्च को आयोजित होने वाले दूसरे दीक्षांत समारोह को लेकर समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार ने की। बैठक में दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन को लेकर गठित सभी समितियों के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजन संबंधित सभी तकनीकी एवं व्यवहारिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सभी समितियों को चार से पांच दिनों के अंदर अपने स्तर से संबंधित कार्य एक पूर्ण प्रतिवेदन के साथ तैयार रहने का आदेश दिया गया। बैठक में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. भवेश चंद्र पाण्डेय, वित पदाधिकारी प्रो. रंजन कुमार सिंह, सामाजिक विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो. देवराज सुमन, प्रो. विद्या कुमार चौधरी, प्रो. रंजना सिंह, प्रो. मंजू कुमारी, डॉ मृत्युंजय मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार, कुलपति के ओएसडी प्रिय रंजन तिवारी, उप कुलसचिव डॉ अंशु कुमार राय, नोडल पदाधिकारी डॉ सूरज कोनार, डिप्टी कंट्रोलर मुकेश कुमार, डिप्टी कंट्रोलर डॉ सौरभ यशस्वी, डॉ ओम प्रकाश, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ रोहित कुमार, डॉ नेहा सिंह, डॉ प्रभाकर पोद्दार, प्रो अजित ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें