Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPM Narendra Modi s Event in Bhagalpur 2000 JD U Workers and Farmers to Attend

पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में डालेंगे किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त, एतिहासिक पल: मुनीलाल

जमालपुर से करीब दो हजार जदयू कार्यकर्ता 24 फरवरी को भागलपुर के हवाई अड्डा में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुंगेर के सभी प्रखंडों से हजारों किसान भी आएंगे। यह निर्णय एक बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 20 Feb 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में डालेंगे किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त, एतिहासिक पल: मुनीलाल

जमालपुर। निज प्रतिनिधि भागलपुर के हवाई अड्डा परिसर में आगामी 24 फरवरी को आयोजित होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में जमालपुर से करीब दो हजार जदयू कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं हजारों की संख्या में मुंगेर के सभी प्रखंडों से किसान भी भागलपुर जाएंगे। यह निर्णय बुधवार को जमालपुर प्रखंड व नगर जदयू के कार्यकर्ताओं की एक बैठक में लिया गया है। बैठक मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में आयोजित थी, अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुनीलाल मंडल ने की, तथा संचालन नगर अध्यक्ष रविरंजन उर्फ बब्बू सिंह ने किया।

मौके पर जदयू महासचिव गोपाल कृष्ण कुमार मंडल व 20 सूत्री सदस्य विपिन सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि पीएम कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा जदयू कार्यकर्ता, नौजवान और किसान भाई पहुंचे, इसके लिए हर प्रखंड व गांव में जनसंपर्क अभियान तेज किया जाय। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार और सांसद सह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की विकास की लंबी लकीरों को लोगों के समक्ष रखने का भी काम करें। मुनीलाल मंडल और रविरंजन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के कल्याण और उनकी खुशहाली एवं समृद्धि के लिए भागलपुर के हवाई अड्डा पहुंच रहे हैं। ताकि भागलपुर हवाई अड्डा मैदान से किसान सम्मान निधि के 19वीं किस्त जारी कर सके। उन्होंने कहा कि इस एतिहासिक पल को समेटने का प्रयास किया जाय। मौके पर संजय कुमार, अजय कुमार, जदयू नेता सह नप पार्षद सुदेश मंडल, मनोजिर हसन, मनोज मंडल, रणधीर यादव, दिनेश मंडल, राजू कुमार, शैलेंद्र तांती, उत्तम दास, विजय शरण, सुनील यादव, शशि कुमार सहित अन्य ने भी विचार रखे और जनसंपर्क अभियान चलाने पर जोर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें