Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPeace Committee Meeting Held for Mahashivratri and Holi Celebration in Jamalpur

शांति, सौहार्द और भाईचारगी वातावरण में मनाए महाशिवरात्रि व होली पर्व: एसएचओ

जमालपुर में महाशिवरात्रि और होली पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसएचओ राजेश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि पुलिस हुंडदंगियों पर विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 24 Feb 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
शांति, सौहार्द और भाईचारगी वातावरण में मनाए महाशिवरात्रि व होली पर्व: एसएचओ

जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर की ओर से महाशिवरात्रि एवं होली पर्व शांतिपूर्ण वातावारण में संपन्न कराने को लेकर रविवार को एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता एसएचओ राजेश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि और होली पर्व सौहार्द वातावरण में मनाए। हुंडदंगियों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। वहीं सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जमालपुरवासी हमेशा से ही सद्भाव, भाईचारगी के साथ पर्व मनाते आए हैं। हमें उम्मीद है कि ये दोनों पर्व भी पूर्व की तरह शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होगी। मौके पर गोपाल कृष्ण कुमार, शैलेंद्र कुमार, मनोज कुमार, भवेष चैधरी, मो. जुम्मन आलम, राज गुप्ता उर्फ सिंटू, बजरंगी, वीरेंद्र तांती, कमल किशोर पासवान, राजकुमार बजाज, विकास कुमार, दिलीप कुमार, राकेश तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें