Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPeace Committee Meeting for Mahashivratri in Haveli Khargapur

शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर की जाएगी कार्रवाई

रविवार को हवेली खड़गपुर थाना में महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने पूजा और शिव बारात के आयोजन पर चर्चा की। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की और डीजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 24 Feb 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर की जाएगी कार्रवाई

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को हवेली खड़गपुर थाना में महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने की। बैठक में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार और मुख्य पार्षद प्रभु शंकर मौजूद थे। शिव बारात निकालने एवं पूजा पर विशेष चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने सभी लोगों से आपसी मतभेद दूरकर महाशिवरात्रि में एक दूसरे का सहयोग करते शांतिपूर्वक पूजा धूमधाम से मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा कि डीजे साउंड का उपयोग इस दौरान नहीं होगा। इसके अलावा किसी भी प्रकार का कोई गंभीर मामला हो तो इसकी जानकारी तुरंत थाना को दें, ताकि उस पर त्वरित कार्रवाई किया जा सके। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर थानाक्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पुलिस की विशेष मुस्तैदी और गश्ती रहेगी। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने महाशिवरात्रि को लेकर लोगों को सुझाव देते हुए कहा कि शिव बारात और झांकी की जानकारी थाना को अवश्य दे। शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर कड़ी क़ार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसआई वीरेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, शंभू केसरी, रजनीश झा, मनोज कुमार रघु, रेखा सिंह चौहान, राकेश चन्द्र सिन्हा, शिव प्रकाश, गजनफर अली खान, अनवर खान, अमित कुमार, डा. अशोक सिंह, शत्रुघ्न यादव, गोरेलाल मंडल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें