Hindi NewsBihar NewsMunger NewsNitish Kumar Inaugurates 160 Development Projects Worth 438 51 Crores in Munger

सीएम ने मुंगेर जिले को दी 438 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात

मुंगेर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 438.51 करोड़ की 160 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने चड़ौन हाई स्कूल मैदान पर सभी योजनाओं का एक साथ उद्घाटन किया। इसके अलावा, उन्होंने वंशीपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 6 Feb 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
  सीएम ने मुंगेर जिले को दी 438 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात

मुंगेर, वरीय संवाददाता। प्रगति यात्रा के चौथे चरण में बुधवार को मुंगेर पहुंचे नीतीश कुमार ने चड़ौन स्थित हाई स्कूल मैदान से 438.51 करोड़ की 160 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। जिला प्रशासन की ओर से सदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चड़ौन परिसर स्थित मैदान में उद्घाटन और शिलान्यास होने वाली सभी योजनाओं के 160 शिलापट्ट लगये गये थे। तारापुर और ऋषिकुंड के बाद 12 बजकर 5 मिनट पर सीएम का का काफिला चड़ौन हाईस्कूल मैदान पहुंचा जहां रेमेट दबाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चड़ौन में लगे सभी योजनाओं के शिलापट्ट का एक साथ उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने जिले में 148.40 करोड़ की 73 योजनाओं का उद्घाटन तथा 290.12 करोड़ की 87 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद लगभग 10 मिनट में सीएम ने सभी 16 विभागों के स्टॉलों का घूम-घूम कर जायजा लिया। सबसे पहले सीएम ने जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के स्टॉल को देखा। इसके बाद उद्योग विभाग, श्रम संसाधन विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग आदि विभागों के स्टॉल को देखा।

इससे पूर्व पटना से सीधे तारापुर पहुंचे सीएम ने रणगांव मध्य विद्यालय में स्मार्ट क्लास व जीविका पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जिला परिवहन कार्यालय मुंगेर द्वारा लगाये गये मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना अंतर्गत अनुदानित बसों का वितरण स्टॉल, आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र, जीविका स्टॉल, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग के द्वारा लगाये स्टॉल का निरीक्षण किया। वहां जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत बनाए गए तालाब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभुकों को सांकेतिक चेक भी प्रदान किया।

तारापुर प्रखंड के वंशीपुर गांव में प्रस्तावित रिंग रोड का लिया जायजा:

इसके बाद मुख्यमंत्री ने तारापुर प्रखंड के वंशीपुर गांव में प्रस्तावित रिंग रोड (तारापुर बाईपास पथ) का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान इसके निर्माण कार्य के बारे में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। इस पथ की कुल लंबाई 7 किमी होगी। यह प्रस्तावित पथ सुल्तानगंज-तारापुर-बेलहर (स्टेट हाईव-22) के 18 किमी पूरब एवं नहर के समानांतर नहर पथ एवं निजी भूमि होते हुए मोहनगंज तक तथा पुनः मोहनगंज से ग्रामीण कार्य विभाग के पथ होते हुए तारापुर चौक से आगे सुल्तानगंज-तारापुर पथ के 22 किमी में बिहमा बाजार के पास मिलेगी। इस बाईपास के निर्माण से तारापुर चौक के पास लगने वाली जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

ऋषिकुंड को और अधिक गहरा करने का सीएम ने दिया निर्देश:

इसके बाद मुख्यमंत्री हवेली खड़गपुर प्रखंड के ऋषिकुंड पर्यटक स्थल पहुंचे और वहां भ्रमण कर वहां के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को वीडियो क्लिप के माध्यम से ऋषिकुंड पर्यटक स्थल के विकास की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्थल पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है, इसका सर्वांगीण विकास होना चाहिये। उन्होंने कहा कि इसके गर्म कुंड को और अधिक गहरा करें ताकि इसमें अधिक-से-अधिक पानी जमा रह सके जिससे पर्यटकों को स्नान करने में सुविधा हो। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित जीविका दीदियों ने जयकारा लगाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया, मुख्यमंत्री ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

नौवागढ़ी में 47.14 लाख खेल मैदान का किया उद्घाटन:

चड़ौन में उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री नौवागढ़ी के उच्च विद्यालय परिसर पहुंचे और वहां 47.14 लाख रुपये से निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन किया। उन्होंने वहां खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। सीएम ने यहां खगौल विज्ञान प्रयोगशाला का अनावरण किया। निरीक्षण के क्रम में एक छात्रा ने खगौल विज्ञान की बारीकियों तथा टेलिस्कोप के संबंध में मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बातें रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें