आतंकियों को जवाब में सर्जीकल स्ट्राइक की है फिर से जरूरत: चैंबर
र्च, भारी आक्रोश जमालपुर। निज प्रतिनिधि पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोश शैलानियों की निर्मम हत्या की घटना से पूरा देश मर्माहत है। वहीं मानवता क

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोश शैलानियों की निर्मम हत्या की घटना से पूरा देश मर्माहत है। वहीं मानवता की हत्या से पूरा देश आज आक्रोशित भी है। रविवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जमालपुर एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स जमालपुर के संयुक्त अगुवाई में शहर के व्यवसायियों ने कैंडल मार्च निकाला, तथा मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर सामूहिक प्रार्थना की। व्यवसासियों का कैंडल मार्च कारखाना गेट संख्या छह से निकला, तथा भारतमाता चौक, सदर फांड़ी, सदरबाजार, बाराट चौक, अवन्तिका मोड़ होते हुए जुवली वेल जमालपुर पहुंचा, जहां एक श्रद्वांजलि सभा में तब्दील हो गयी। मौके पर चैंबर के चेयरमैन प्रवीण कुमार ने कहा कि पूरा हिन्दुस्तान इस आतंकी घटना से आक्रोशित है। जिस तरह कायरतापूर्ण आंतकियों ने हमला कर पर्यटकों की हत्याएं की है। वो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से सर्जीकल स्ट्राइक की मांग की है। ताकि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिल सके। जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने केंद्र सरकार से मांग कि वो पाकिस्तान आतंकियों के विरुद्ध बड़ा एक्शन लें। पूर विपक्ष इस मामले में केंद्र के साथ है। मौके पर चैंबर अध्यक्ष वासुदेव पुरी, साईं शंकर, बीएस अहलूवालिया, संजीव कुमार उर्फ बब्लू, राजेश रमण, जुम्मन आलम, मनोज, संजय मेहड़िया, भवेश चौधरी, गिरधर संघई सहित अन्य मौजूद थे।
दूसरी ओर, आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की मांग को लेकर अंजुमन इत्तेहादे मिल्लत कमेटी, सदर बाजार जमालपुर की ओर से शहर में कैंडल मार्च निकाला गया, तथा आतंकियों के विरुद्ध भारी आक्रोश व्यक्त किया। हाथों में तख्तियां लिए पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, केंद्र सरकार आतांकियों को मुंहतोड़ जवाब दें-हम साथ हैं जैसे नारेबाजी की। जुलूस सदर बाजार मस्जिद परिसर से निकला, तथा सदर बाजार, बराट चौक, शनिमंदिर रोड, अवंतिका मोड़ होते हुए जुबलीवेल चौक पहुंचा, जहां मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी, वहीं सामूहिक प्रार्थना की। प्रदर्शनकारियोंय का नेतृत्व कमेटी के अध्यक्ष मो. कमरुद्दीन और सचिव मो. मोकिम ने सामूहिक रूप से किया। मौके पर मोकिम ने कहा कि देश में पहला मौका है, जब पर्यटकों पर अंधाधुन गोलियां बरसायी गयी है। धर्म पूछकर गोलियां बरसाने वाले कायर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए। इसके लिए केंद्र सरकार ठोस निर्णय लें, हम हिन्दुस्तानी सरकार के साथ हैं। मौके पर नप पूर्व पार्षद जुम्मन आलम, मो. नसीम, मो. मनौव्वर, मो. साबिर आलम, मो. जुल्फेकार अंसारी, मो. इम्तेयाज, राजद के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेश रमण उर्फ राजू यादव, पूर्व पार्षद रोहित सिन्हा, पार्षद कमल किशोर उर्फ पंकू पासवान, राजीव नयन सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।