मुंविवि ने डिग्री पार्ट-3 में नामांकन की तिथि बढ़ाई
मुंगेर विश्वविद्यालय ने डिग्री पार्ट-3, शैक्षणिक सत्र-2022-25 में नामांकन की तिथि को बढ़ाकर 28 अप्रैल से 5 मई 2025 कर दिया है। छात्र-छात्राओं को अपने महाविद्यालयों से दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना...

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए डिग्री पार्ट -3, शैक्षणिक सत्र-2022-25 में नामांकन की तिथि को बढ़ा दिया है। अब संबंधित विद्यार्थी 28 अप्रैल से 5 मई 25 तक डिग्री पार्ट-3 में नामांकन करा सकेंगे। जानकारी देते हुए मुंविवि के डीएसडब्ल्यू डॉ भवेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि डिग्री पार्ट-2 शैक्षणिक सत्र-2022-25 के पास तथा प्रमोटेड तथा डिग्री पार्ट-2 शैक्षणिक सत्र 2021-24, 2020-23 तथा 2019-22 के छात्र-छात्राओं डिग्री पार्ट -3 में 28.4.25 से 5.5.25 तक नामांकन करा सकते हैं। नामांकन के पूर्व संबंधित विद्यार्थियों को अपने-अपने महाविद्यालयों से दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराते हुए आनलाइन माध्यम से आनलाइन निर्धारित शुल्क भुगतान कर नामांकन सुनिश्चित कर लें। साथ ही जीरो पेमेंट का रसीद डाउनलोड कर लें। संबंधित विद्यार्थी को दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन के समय डिग्री पार्ट -1 के प्रवेश पत्र की छायाप्रति, डिग्री पार्ट-1 के अंक पत्र की छायाप्रति, डिग्री पार्ट-2 के प्रवेश पत्र की छायाप्रति तथा टीआर/ वेब कांपी की छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।