Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University Development Demands Land Selection for New Building and Renovation of R D D J College

कुलपति से मिला संघर्ष मोर्चा का शिष्टमंडल, नौवागढ़ी में विवि भवन के लिए जमीन चिन्हित करने की मांग

मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मुलाकात की और विश्वविद्यालय भवन निर्माण के लिए नौवागढ़ी में भूमि चयन की मांग की। उन्होंने आरडी एण्ड डीजे कॉलेज के जर्जर भवन, छात्रावास और चहारदीवारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 14 Feb 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
कुलपति से मिला संघर्ष मोर्चा का शिष्टमंडल, नौवागढ़ी में विवि भवन के लिए जमीन चिन्हित करने की मांग

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। गुरुवार को मुंगेर विश्वविद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि चयन एवं आरडी एण्ड डीजे कॉलेज,मुंगेर के जर्जर भवन, छात्रावास एवं चहारदीवारी के जीर्णोद्धार सहित अन्य मुद्दों को लेकर प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा मुंगेर का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मोर्चा के संरक्षक नरेश सिंह यादव एवं संयोजक प्रो. विनय कुमार सुमन के नेतृत्व में कुलपति से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को बताया कि छात्र-छात्राओं की यातायात की सुविधा को देखते हुए विश्वविद्यालय भवन निर्माण के लिए नौवागढ़ी स्थित भूमि का चयन किया जाए। उक्त स्थल के निकट वन विभाग की कई एकड़ भूमि बेकार पड़ी हुई है। यह स्थान एनएच 80 एवं फोरलेन के साथ ही यहां रेल यातायात की भी सुविधा उपलब्ध है। प्रतिनिधि मंडल ने आरडी एण्ड डीजे कॉलेज मुंगेर के जर्जर भवन, छात्रावास, चाहर दिवारी का जीणोद्धार, खेल मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने, छात्रावास का निर्माण, प्राचार्य निवास का जीर्णोद्धार कराकर विश्वविद्यालय अतिथि शाला बनाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में मोर्चा के सदस्य विश्वनाथ गुप्ता, नवल किशोर यादव एवं कौसर फैयाज शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें