Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University Cricket Team Depart for East Zone Inter University Tournament

ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने भुवनेश्वर रवाना हुई मुंविवि की पुरुष क्रिकेट टीम

मुंगेर विश्वविद्यालय की 16 सदस्यीय पुरुष क्रिकेट टीम कप्तान सौरभ सिंह चौहान के नेतृत्व में ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रवाना हुई। टीम में विभिन्न खिलाड़ियों के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 12 Feb 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने भुवनेश्वर रवाना हुई मुंविवि की पुरुष क्रिकेट टीम

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय की 16 सदस्यीय पुरुष क्रिकेट टीम कप्तान सौरभ सिंह चौहान के नेतृत्व में ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मंगलवार को विश्वविद्यालय से कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई। इस टीम के खिलाड़ियों में हर्षित आनंद, गोलू कुमार, विशाल कुमार, संदीप कुमार राज, प्रियांशु भारती, ऋषभ गौतम, अशरफ अमीन, उत्सव कुमार सिंह, अमन कुमार, मो. जीशान कमर, प्रशांत कुमार, सुमित केसरी, शिवम कुमार, अमर कुमार सिंह, राज वर्मा एवं अमन कुमार सिंह शामिल हैं। टीम के साथ मैनेजर डॉ संजय कुमार मांझी एवं कोच ललित कुमार भी भुवनेश्वर गए हैं।

टीम को विश्वविद्यालय परिसर से डीएसडब्ल्यू प्रो. भवेश चंद्र पांडेय, विश्वविद्यालय खेल पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश, पीआरओ डॉ. प्रियरंजन तिवारी एवं सहायक गुंजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से शुभकामनाओं के साथ विदा किया। मौके पर उपस्थित मुंगेर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया और उम्मीद जताई कि, टीम इस टूर्नामेंट में अपने खेल कौशल से विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें