Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University Conducts PG Semester Exams for 2024-26 and 2023-25 Sessions

पीजी सेमेस्टर-एक की परीक्षा आयोजित

मुंगेर विश्वविद्यालय ने 5 फरवरी से पीजी सेमेस्टर-एक (2024-26) और सेमेस्टर-तीन (2023-25) की परीक्षा शुरू की है। सोमवार को दो पालियों में सेमेस्टर-एक की परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें 3128 परीक्षार्थियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 18 Feb 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
पीजी सेमेस्टर-एक की परीक्षा आयोजित

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय पांच फरवरी से दो केंद्रों पर पीजी सेमेस्टर -एक शैक्षणिक सत्र 2024-26 तथा पीजी सेमेस्टर -तीन शैक्षणिक सत्र 2023-25 की परीक्षा संचालित कर रहा है। इसके नौवें दिन सोमवार को दो पालियों में पीजी सेमेस्टर-एक की परीक्षा संपन्न कराई गई। इसमें कुल 3128 परीक्षार्थियों में 3009 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 119 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया। एमयू के परीक्षा नियंत्रक डा. अमर कुमार ने बताया कि सोमवार को दो पालियों में पीजी सेमेस्टर -एक की परीक्षा संपन्न कराई गई। इसके तहत पहली पाली में सेमेस्टर -एक के ग्रुप-ए में शामिल वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान , भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, वाणिज्य, बाग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू तथा दर्शन शास्त्र के एईसीसी पेपर -एक की परीक्षा संपन्न कराई गई। इसमें कुल 1444 परीक्षार्थियों में 1401 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 43 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में सेमेस्टर -एक के ग्रुप-बी में शामिल विषय भूगोल, गृह विज्ञान, अर्थ शास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान तथा समाज शास्त्र के एईसीसी पेपर-एक की परीक्षा संपन्न कराई गई। इसमें कुल 1684 परीक्षार्थियों में 1608 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 76 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें