Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University Conducts B-Pharma Semester Exams Peaceful and Cheating-Free

बी फार्मा सेमेस्टर -1 में 1 व सेमेस्टर -4 में 12 ने दी परीक्षा

मुंगेर विश्वविद्यालय में बी-फार्मा के सेमेस्टर -1 और सेमेस्टर -4 की परीक्षा शुक्रवार को हुई। सेमेस्टर -1 में 04 में से 01 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि सेमेस्टर -4 में 13 में से 12 परीक्षार्थी परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 22 Feb 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
बी फार्मा सेमेस्टर -1 में 1 व सेमेस्टर -4 में 12 ने दी परीक्षा

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में चल रहे वोकेशनल कोर्स के तहत बी-फार्मा के सेमेस्टर -1 तथा सेमेस्टर -4 की परीक्षा शुक्रवार को हुई। जिसमें सेमेस्टर -1 में फार्मास्युटिकल्स एनालिसिस के पेपर 1102 तथा सेमेस्टर -4 में फार्मास्युटिकल्स कैमेस्ट्री के 1302 पेपर की परीक्षा ली गई। प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 04 परीक्षार्थियों में 01 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं इस पाली में 03 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह दूसरी पाली में सेमेस्टर -4 की परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 13 परीक्षार्थी में 12 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 01 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि बी फार्मा की परीक्षा मुंविवि द्वारा बनाए गए केएसएस कालेज लखीसराय परीक्षा केन्द्र पर ली गई। जहां बाबा राजाराम कालेज आफ एजुकेशन (फार्मेसी) तथा जमुई कालेज आफ फार्मेसी जमुई के विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई। दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न कराई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें