Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger SP Inspects Haveli Khadgpur Police Station and Reviews Cases

गंभीर मामलो में त्वरित कार्रवाई करें

मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने हवेली खड़गपुर थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने थानाध्यक्ष से मामलों के निष्पादन और आरोपियों पर कार्रवाई की जानकारी ली। एसपी ने गंभीर मामलों में त्वरित कार्रवाई और समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 23 Feb 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
गंभीर मामलो में त्वरित कार्रवाई करें

हवेली खडगपुर। शनिवार को मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने हवेली खड़गपुर थाना का निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में दर्ज मामलो के निष्पादन एवं कांड के आरोपियों पर अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा से जानकारी ली। साथ ही थाना के विभिन्न अभिलेखो का बारीकी से जांच किया। एसपी ने थानाध्यक्ष को गंभीर मामलो में दर्ज प्राथमिकी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ससमय आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मौके पर एसडीपीओ चंदन कुमार, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, टेटिया बंबर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी के अलावा पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।

ब्लैक स्पॉट पर गति सीमा से संबंधित बोर्ड लगेंगे: मुंगेर। संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शनिवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में डीएम अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा नियमों सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला, एमवीआई जमीर आलम सहित अन्य उपस्थित थे। डीएम ने कहा कि संसद सदस्य सुरक्षा समिति के निर्देश पर प्रत्येक तीन माह में यह बैठक आयोजित होनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें