Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger MP Lalan Singh Meets NDA Leaders to Discuss Development and Tourism Issues

चैंबर ने सांसद को सौंपा शहर के विकास का ब्लूप्रिंट

मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने एनडीए नेताओं के साथ मुलाकात की। उन्होंने भागलपुर कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की और चैंबर ऑफ कॉमर्स ने विकास के लिए तीन प्रमुख मुद्दों पर सांसद को मांग पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 24 Feb 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
चैंबर ने सांसद को सौंपा शहर के विकास का ब्लूप्रिंट

मुंगेर, नगर संवाददाता। रविवार को मुख्य बाजार स्थित जैन धर्मशाला में मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने एनडीए के घटक दल नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ शिष्टाचार मुलाकात किया। जिसमें प्रधानमंत्री का सोमवार को भागलपुर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की, इसके साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स मुंगेर इकाई के सदस्यों ने सांसद से मुलाकात कर तीन प्रमुख मुद्दों पर अपना मांग पत्र सौंपा। जिसमें जिले के विकास को लेकर चर्चा करते हुए शाखा के उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद एवं सचिव संतोष अग्रवाल ने कहा कि सांसद ने संसदीय क्षेत्र को समय-समय पर बहुत सारे सैगात दिए हैं। बावजूद इसके बिहार के अन्य शहरों की तरह मुंगेर जिले का विकास नहीं हो पाया है।

सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में बिहार का काफी विकास किया है। मुंगेर में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए पर्यटन के क्षेत्र में जिले का विकास करते हुए बिहार में अलग पहचान दिलाने का मांग पत्र के माध्यम से अनुरोध किया। साथ ही विशेष रूप से वर्तमान में खासमहाल के कारण दवा व्यवसायियों को उनके दवा के व्यावसायिक लाइसेंस के नवीकरण में सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा लाइसेन्स निर्गत करने में बाधा उत्पन्न की जा रही है। जिसके कारण मुंगेर के हजारों दवा दुकानें बंद हो जायेंगी।

उन्होंने कहा कि इस जनसमस्या का निराकरण अविलम्ब कराया जाय, इसके साथ बिहार के अन्य जिले की तरह मुंगेर के नागरिक और व्यावसायिक खासमहल की भूसम्पत्ति से जुड़ी तकनीकी समस्याओं से परेशान हैं। इससे संबंधित दस्तावेज को बैंक, लोन के लिए गारंटी के रूप में स्वीकार नहीं करते। इसके चलते हम सभी व्यवसायी बैंक की ओर से वित्तीय सहायता प्राप्त कर विकास करने को सुविधा से वंचित हैं। चैंबर ने अनुरोध किया कि विकास को लेकर अन्य स्थानों और जिले की सूची में मुंगेर जिले को सर्वोच्च स्थान पर रखा जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें