Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger District Administration Ensures Smooth Conduct of Sanskrit Exam Amidst Matriculation Tests

परीक्षा के तीसरे दिन 601 परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं हुए शामिल

मुंगेर में चल रही मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन संस्कृत विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर 10,379 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 247 अनुपस्थित रहे। परीक्षा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 20 Feb 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा के तीसरे दिन 601 परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं हुए शामिल

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। चल रहे मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को भी जिला प्रशासन काफी चौकस रहे। जिले के सभी 24 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तथा कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हुई। अब तक कोई परीक्षार्थी को परीक्षा में एक्सपेल नहीं किया गया है। बुधवार को द्वितीय मातृभाषा संस्कृत की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के प्रथम पाली में कुल 10 हजार 626 परीक्षार्थियों में 10 हजार 379 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 247 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में कुल 10 हजार 829 परीक्षार्थियों में 10 हजार 475 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 354 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्थाई दंडाधिकारी को तैनात किया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर सीसी टीवी के साथ ही विडियोग्राफी भी की जा रही है। बुधवार को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि संस्कृत की परीक्षा बहुत अच्छा गया है। आसान प्रश्न रहने से परीक्षार्थियों के चेहरे खिल रहे थे।

------

परीक्षार्थियों का कोट:

बुधवार को संस्कृत विषय की परीक्षा हुई, सिलेबस के मुताबिक जितनी तैयारी की थी, उसी से सवाल पूछे गए थे। संस्कृत के कुछ प्रश्नों ने उलझाया तो थोड़ी परेशानी हुई। हालांकि बाद में प्रश्न समझ में आया। कुल मिलाकर परीक्षा काफी ठीक गया है।

प्रीतम कुमार, परीक्षार्थी,मॉडल हाई स्कूल मुंगेर

---

संस्कृत का परीक्षा था, परीक्षा बहुत अच्छा गया। प्रश्न पत्र बहुत आसान था। पूरे सौ मार्क्स के प्रश्न पत्र पूछे गए थे और सभी को मैंने बनाया है। निश्चित तौर पर परिणाम भी अच्छे मिलेंगे, उम्मीद नहीं था की परीक्षा में इतने आसान प्रश्न पत्र पूछे जाएंगे।

हर्ष केसरी, परीक्षार्थी मॉडल हाई स्कूल मुंगेर।

----

मिला-जुलाकर संस्कृत की परीक्षा काफी अच्छा गयी। प्रश्न पत्र काफी आसान था। इसलिए जवाब देने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। जितनी तैयारी की थी उसी से सवाल पूछे गए थे। जो कि मैंने अच्छे तरीके से जवाब दिया।

साहिल राज , परीक्षार्थी, मॉडल स्कूल मुंगेर।

----

प्रश्न पत्र बहुत आसान थे, जवाब देने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई, पूरे सौ अंक के प्रश्न पत्र पूछे गए थे, जिसमें 50 ऑब्जेक्टिव थे। सभी सवालों का जानकारी रहने के कारण उत्तर भी अच्छे से लिखी हूं।

खुशी कुमारी , परीक्षार्थी बैजनाथ गर्ल्स हाई स्कूल मुंगेर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें