Meeting at Jawahar Navodaya Vidyalaya Focus on Discipline and Academic Improvements विद्यालय कर्मियों के परिश्रम और समर्पण और सहयोग के बिना अनुशासन की स्थापना संभव नहीं: अरुण, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMeeting at Jawahar Navodaya Vidyalaya Focus on Discipline and Academic Improvements

विद्यालय कर्मियों के परिश्रम और समर्पण और सहयोग के बिना अनुशासन की स्थापना संभव नहीं: अरुण

रविवार को रमनकाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अभिभावक शिक्षक परिषद की बैठक हुई। बैठक में विद्यालय के प्राचार्य अरूण कुमार ने पिछले दो सत्रों में किए गए सुधारों और अनुशासन की स्थापना की आवश्यकता पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 28 April 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय कर्मियों के परिश्रम और समर्पण और सहयोग के बिना अनुशासन की स्थापना संभव नहीं: अरुण

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को रमनकाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी मुंगेर की ओर से नामित प्रतिनिधि अनुमंड पदाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में विद्यालय के अभिभावक शिक्षक परिषद की बैठक हुई। बैठक में प्रभारी प्राचार्य अरूण कुमार ने एसडीएम तथा अभिभावक प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए विगत दो सत्रों में विद्यालय में आए गुणात्मक परिवर्तनों और आधारभूत संरचना में किए गए धनात्मक सुधारों का ब्यौरा दिया। विद्यालय के एकेडमिक वातावरण में सुधार लाने की अपनी भावी कार्ययोजना की चर्चा करते हुए उन्होंने अनुशासन स्थापना की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।

उन्होंने विद्यालय कर्मियों के परिश्रम और समर्पण की प्रशंसा करते हुए सभी से अपील करते हुए कहा कि उनके समर्थन और सहयोग के बिना अनुशासन की स्थापना संभव नहीं। एसडीएम राजीव रौशन ने किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए सभी संबंद्ध पक्षों के विचारों को सुनने के बाद राग द्वेष से ऊपर उठकर निर्णय लेने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के हितों के विरुद्ध कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति चाहे वह कोई विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक या कोई भी पदधारी हो उनकी भूमिका की अनदेखी नहीं की जाएगी। अभिभावक प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार, अरूण कुमार और अन्य ने मोबाइल की समस्या, हिंसात्मक व्यवहार और अनुशासन के विषय में प्रबंधन की चिंता से सहमति जताते हुए आवश्यक होने पर निष्कासन जैसे कठोर कदम उठाने का सुझाव दिया व सहयोग का भरोसा दिलाया। इस मौके पर वरीय शिक्षक संजय कुमार, एसके नीरज और पीके सुंदरम शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।