Hindi NewsBihar NewsMunger NewsJamalpur Railway Station Hosts Street Play on Drug Awareness During Bihar Police Week

नशामुक्त बिहार बनाने में जनता के बीच जागरूकता जरूरी: एसएचओ

जमालपुर रेलवे स्टेशन पर बिहार पुलिस सप्ताह समारोह के दूसरे दिन नशामुक्ति और मधनिषेध पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। उत्सव नाट्य संस्थान के कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया। एसएचओ स्वराज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 24 Feb 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
नशामुक्त बिहार बनाने में जनता के बीच जागरूकता जरूरी: एसएचओ

जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल जिला जमालपुर की ओर से मनाए जा रहे बिहार पुलिस सप्ताह समारोह के दूसरे दिन रविवार को राजकीय रेल पुलिस जमालपुर की अगुवाई में जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर नशामुक्ति व मधनिषद्य पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। उत्सव नाट्य संस्थान जमालपुर के कलाकारों ने नशा मुक्ति एवं मधनिषेध पर आधारित नाटक में अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया, तथा तालियां बटोरी। नुक्कड़ नाटक में मुख्य कलाकार कार्यक्रम संयोजक सह कलाकार रवि भूषण वर्मा, निर्देशक नवीन कुमार वर्मा, राजीव रंजन राय, आरके पूनम, श्री हलदर राउत, रामचंद्र पासवान सहित अन्य ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर रेल यात्रियों के बीच जागरूक किया।

मौके पर एसएचओ स्वराज कुमार ने बिहार को नशामुक्त बनाने में जनता के बीच जागरूकता की जरूरत है। जबतक हम लोग इसके प्रति जागरूक व सजग नहीं होंगे, तबतक बिहार नशामुक्त नहीं हो सकता है। रवि भूषण वर्मा ने कहा कि ट्रेनों व स्टेशनों में नशाखुरानी गिरोह से बचने की कोशिश करनी चाहिए। वहीं साइबर क्राइम जैसी घटनाएं की सूचना साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 डायल कर दें। ताकि ऐसे अपराधकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। मौके पर रेल यूनियन अध्यक्ष अजय कुमार, रेल मेजर संतोष कुमार ओझा, एसएस संजय कुमार, रेल व आरपीएफ के जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें