Hindi NewsBihar NewsMunger NewsGovernment Housing Scheme Faces Challenges 275 Beneficiaries Yet to Complete Construction

नगर निगम क्षेत्र में 1068 लाभुकों को आवास की स्वीकृति राशि लेने के बाद भी आवास नहीं बना रहे 133 लाभुक

रुपए की राशि मुंगेर, निज संवाददाता । शहरी क्षेत्र के सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2015-16 में सबको आवास शहरी योजन

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 25 Feb 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
नगर निगम क्षेत्र में 1068 लाभुकों को आवास की स्वीकृति  राशि लेने के बाद भी आवास नहीं बना रहे 133 लाभुक

मुंगेर, निज संवाददाता । शहरी क्षेत्र के सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2015-16 में सबको आवास शहरी योजना आरंभ हुई थी। योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के लाभुकों द्वारा सौंपे गए आवेदनों की सत्यता की जांच के पश्चात 1068 लाभुकों को आवास के लिए सरकार से स्वीकृति मिली। स्वीकृति प्राप्त सभी 1068 लाभुकों को सरकार से चार किश्त में आवास निर्माण के लिए 02 लाख रुपए लाभुक के बैंक खाता में भेजने का प्रावधान है। इनमें से 860 लाभुक तृतीय किश्त की राशि लेने के बावजूद आधा अधूरा आवास का निर्माण कर उसे पूर्णं नहीं कर रहे हैं। जबकि प्रथम किश्त की राशि ले चुके 133 लाभुक आवास का निर्माण भी अब तक आरंभ नहीं कर पाए हैं। नगर निगम में शहरी आवास योजना के नोडल पदाधिकारी के आदेश पर आवास योजना की देखरेख में जुटे कर्मचारी कई बार लाभुकों को नोटिस देते हुए आवास निर्माण का दबाव दे रहे हैं। लेकिन लाभुक आवास का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। कई लाभुक पारिवारिक बंटवारा के विवाद में आवास नहीं बना पा रहा है तो कई लाभुक प्रथम किश्त की राशि मिलने के बाद दूसरे राज्य मजदूरी करने पलायन कर चुके हैं। राशि लेकर आवास पूर्ण नहीं करने वाले 133 लाभुकों की सूची तैयार कर नगर निगम सभी को फाइनल नोटिस जारी कर रहा है। फाइनल नोटिस के बाद भी आवास निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

-----

860 लाभुक ले चुके हैं तृतीय किश्त की राशि

शहरी क्षेत्र के लाभुकों को आवास योजना के तहत स्वीकृति प्राप्त लाभुकों द्वारा आवास निर्माण के लिए गड्ढा किए जाने पर बैंक खाते में प्रथम किश्त 50 हजार रुपए बैंक खाता में भेजी जाती है। प्रथम किश्त सभी 1068 लाभुकों को दी जा चुकी है। द्वितीय किश्त 935 लाभुकों को 01 लाख की राशि छत ढलाई के लिए दिया जा चुका है। जबकि तृतीय किश्त 20 हजार की राशि 860 लाभुकों को छत ढलाई के पश्चात दिया जा चुका है। चतुर्थ किश्त 30 हजार रुपए प्लास्टर कम्पलीट होने पर दिया जाना है।

-----

31 मार्च तक आवास पूर्ण करने का निर्देश

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने पिछले दिनों नगर निगम क्षेत्र में आवास योजना की स्थिति की समीक्षा करते हुए कम संख्या में आवास बनने पर नाराजगी जताई थी। सचिव ने 31 मार्च तक स्वीकृत सभी आवास को हर हाल में पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सचिव के निर्देश के बाद नगर निगम प्रशासन एक्टिव होकर सभी लाभुकों को नोटिस निर्गत करने में जुटा है। आवास पूर्ण नहीं करने वाले 275 लाभुकों को नोटिस निर्गत किया जा रहा है। इनमें से 12 लाभुकों को नोटिस निर्गत किया जा चुका है।

-----

आवास के फिजिकल जांच के लिए बनी है 5 लोगों की टीम

सचिव के निर्देश पर शहरी आवास योजना के नोडल पदाधिकारी सह उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार के निर्देश पर 5 लोगों की टीम आवास के फिजिकल जांच के लिए बनाई गई है। टीम के सदस्य लाभुकों के पास पहुंच कर आवास के अद्यतन स्थिति का अवलोकन कर रहे हैं। अवलोकन में यह तथ्य भी सामने आया है कि कई लाभुक आवास पूर्ण कर चुके हैं लेकिन फोटोग्राफी नहीं होने के कारण राशि उनके खाता में नहीं जा रही है। जबकि कई लोग राशि लेने के पश्चात पलायन कर चुके हैं। कई लाभुक बंटवारा विवाद के कारण आवास नहीं बना रहे हैं।

----

बोले उपनगर आयुक्त

नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सबको आवास शहरी योजना के तहत 1068 लाभुकों की स्वीकृति मिली थी। इनमें से 935 लाभुक द्विक्ष्तीय किश्त तथा 860 लाभुक तृतीय किश्त की राशि ले चुके हैं। आवास पूर्ण नहीं करने वाले 275 लाभुकों की सूची बनाई गई है, इनमें से 133 लोग आवास निर्माण आरंभ भी नहीं किए हैं। आवास निर्माण नहीं करने वालों को फाइनल नोटिस निर्गत किया जा रहा है। तत्पश्चात एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

- हेमंत कुमार, उपनगर आयुक्त, नगर निगम, मुगेर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें