Hindi NewsBihar NewsMunger NewsGovernment Assistance for Fire Victims in Munger 12 000 and Polythene Sheets Distributed

अग्नि पीड़ितों को सीओ ने दिया मुआवजा

मुंगेर में, तारापुर दियार पंचायत के सोलसिया दियारा में अग्नि पीड़ितों को सीओ प्रीती कुमारी द्वारा 12,000 रुपये के चेक और पॉलीथिन शीट वितरित किए गए। ये सहायता तीन परिवारों को दी गई, जिनके घर 22 फरवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 25 Feb 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
अग्नि पीड़ितों को सीओ ने दिया मुआवजा

मुंगेर, नि प्र। सोमवार को सदर प्रखंड अंतर्गत तारापुर दियार पंचायत के सोलसिया दियारा के तीन अग्नि पीड़ितों के बीच सीओ सदर प्रीती कुमारी ने पॉलीथिन शीट सहित 12-12 हजार रुपये का चेक वितरण किया। जिन लोगों के परिजनों को चेक वितरण किया गया, उसमें सूरज कुमार, पिता सुरेश मंडल, खगेश मंडल पिता बटेश्वर मंडल तथा सुरेश मंडल पिता बटेश्वर मंडल शामिल है। इस संबंध में सीओ प्रीती कुमारी ने बताया कि पिछले 22 फरवरी को उक्त तीनों लोगों के घरों में अगलगी की घटना घटित हुई थी। जिसमें तीनों के घर जलकर राख हो गये थे । जांचोंपरांत पीड़ितों के बीच सरकारी मानकों के अनुसार 12 हजार रुपये का चेक तथा पॉलीथिन शीट दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें