Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDeputy Chief Minister Vijay Sinha Visits Munger Invites Public to PM s Program

उपमुख्यमंत्री ने आमंत्रण पत्र देकर पीएम के कार्यक्रम में शिरकत करने का दिया निमंत्रण

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा 24 फरवरी को पीएम के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लखीसराय से भागलपुर जाते समय रविवार को मुंगेर पहुंचे। उन्होंने लोगों को आमंत्रण पत्र वितरित किया और पीएम मोदी के भागलपुर दौरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 24 Feb 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
उपमुख्यमंत्री ने आमंत्रण पत्र देकर पीएम के कार्यक्रम में शिरकत करने का दिया निमंत्रण

मुंगेर, निज संवाददाता । उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा 24 फरवरी को पीएम के कार्यक्रम में शिरकत करने लखीसराय से भागलपुर जाने के दौरान रविवार की शाम मुंगेर पहुंचे। मुंगेर आगमन पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने शहर भ्रमण कर लोगों के बीच आमंत्रण पत्र वितरित करते हुए पीएम के कार्यक्रम में शिरकत करने का निमंत्रण दिया। उपमुख्यमंत्री के साथ मुंगेर विधायक प्रणव कुमार, जिलाध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार पोद्दार के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दरम्यान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भागलपुर दौरा को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कृषि के रोड मैप पर बिहार को फोकस करना एक ऐतिहासिक कदम है इससे निश्चित रूप से राज्य के किसानों का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने विपक्षी नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में कोई विपक्ष नहीं है, विपक्ष होता तो अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करता। जब वह नेता प्रतिपक्ष रहे थे तो इमानदारी से काम करते हुए हमेशा शासन को आईना दिखाने का काम करते रहे।आज विपक्ष केवल एक परिवारवादी, वंशवादी, जमींदारी बढ़ाने की जमात बन चुकी है, जो अपने सत्ता सुख के लिए लोगों तक भ्रम फैला कर उन्माद का वातावरण पैदा करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें