बालाजी ट्रेडर्स और रवि टयूबवेल के दुकान से लाखों रका नकली क्रॉम्पटन सामान बरामद, प्राथमिकी दर्ज
ब चक्रवर्ती ने की। बालाजी ट्रेडर्स के संचालक अमर कुमार सोनी को नामजद बनाया है। इनके दुकान से करीब 5 बंडल क्रॉम्पटन कंपनी की शील्ड समरसेबुल केब

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के मुंगेर जमालपुर पथ स्थित बालाजी ट्रेडर्स और रवि टयूबवेल दुकानों से क्रॉम्पटन कंपनी की टीम ने न सिर्फ नकली सामान बरामद की है, बल्कि थाने में आवेदन देकर दोनों दुकान संचालकों के विरुद्ध धोखाधड़ी व राजस्व क्षति को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। टीम की अगुवाई क्रॉम्पटन ग्रीब्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिीकल अधिकारी सह पश्चिम बंगाल के बेलगघरिया जिला के नयापल्ली निवासी स्व. विमलेंदू चक्रवर्ती का पुत्र सुप्लब चक्रवर्ती ने की। बालाजी ट्रेडर्स के संचालक अमर कुमार सोनी को नामजद बनाया है। इनके दुकान से करीब 5 बंडल क्रॉम्पटन कंपनी की शील्ड समरसेबुल केबुल जब्त किया गया है। जबकि रवि ट्यूबवेल दुकान का संचालन रवि कुमार है। इनके दुकान से भी 2 बंडल क्रॉम्पटन कंपनी की शील्ड समरसेबुल केबुल एवं 2 पीस समरसेबुल कंट्रोलर लोहे का बरामदगी हुई है। इधर, एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि नकली सामानों की बिक्री की सूचना पर क्रॉम्पटन कंपनी की टीम जमालपुर आयी थी। जमालपुर पुलिस ने पूरा सहयोग किया, तथा दो दुकानों में नकली सामानों की बरामदगी हुई है। इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि बीते दिनों मुंगेर के लोहा पट्टी में आइपी लीगल ब्यूरो इंस्टर्न जोन की टीम ने छापेमारी की थी, तथा कोतवाली थाना पुलिस की मदद से वैभव इंटरप्राइजेज नामक दुकान से करीब 29 नकली पंप कंट्रोलर (स्टाटर) जब्त किया गया था। जमालपुर में भी मिलने वाली नकली सामाने भी मुंगेर से ही लायी जा रही है। अब पुलिस और कंपनी की मुख्य जिम्मेदारी बनती है कि जमालपुर की बालाजी और रवि ट्यूबवेल दुकानों से मिली नकली सामान की तह तक जांच करें, ताकि इसका मुख्य सरगना और बड़ा दुकानदार शिकंजे में आ सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।