कार्यकारिणी की लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित रहने पर दूसरे सदस्य को किया जाएगा शामिल
हवेली खड़गपुर में यूको बैंक स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में होली मिलन समारोह की समीक्षा की गई और ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं के समाधान के लिए काशी केसरी को अधिकृत किया गया।...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर के यूको बैंक स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स की हवेली खड़गपुर शाखा की कार्यकारिणी की बैठक संरक्षक प्रणव कुमार सिट्टू के आवास पर शाखा अध्यक्ष अंजनी ठाकुर की अध्यक्षता में की गई। संचालन सुरेश कुमार कर रहे थे। बैठक में बीते दिनों होली मिलन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बैठक में ट्रांसपोर्टरों की समस्या के निदान के लिए काशी उर्फ कैलाश केसरी को अधिकृत किया गया। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की कार्यकारिणी सदस्यों की हर बैठक में 90% उपस्थित होना अनिवार्य है।
पूर्व के निर्णय का हवाला देते हुए सदस्यों ने कहा कि जो सदस्य कार्यकारिणी की लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित रहेंगे। उनके स्थान पर कार्यकारिणी में किसी अन्य सदस्य को शामिल किया जाएगा। बैठक में चैंबर शाखा की अस्थाई कार्यालय के लिए गोपालनी सभा के सचिव से बात कर किराए पर कमरा के लिए 5 सदस्यीय दल जिनमें संरक्षक मुकुंद कुमार सिंह उर्फ मुकेश दा, उपाध्यक्ष रेखा सिंह चौहान, उत्तम केसरी सहित शाखा अध्यक्ष व सचिव की कमेटी गठित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।