महिला की इलाज के दौरान मौत
पीपराकोठी में एक सड़क दुर्घटना में घायल महिला जानकी देवी की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनका पति सिपाही महतो ने अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकी देवी अपने घर से पैसे जमा कराने...

पीपराकोठी। बीते माह सड़क दुर्घटना में घायल महिला की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका हरपुर गांव निवासी सिपाही महतो की पत्नी जानकी देवी थी। पति सिपाही महतो ने अज्ञात वाहन व चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया है कि गत माह उसकी पत्नी जानकी देवी अपने घर हरपुर से ई-रक्शिा पर सवार होकर पीपराकोठी समूह का पैसा जमा कराने जा रही थी। इस दौरान ओवर ब्रिज पर चढ़ते ही पीछे से तीव्र गति से आ रहे वाहन ने ठोकर मार दी। 112 की गश्ती पुलिस ने इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। जिसकी सूचना पुलिस ने उसके परिजनों को दी। जहां सूचना पाकर पहूंचे उसके पति सिपाही महतो ने बेहतर इलाज के लिए पटना पहले तारा हॉस्पीटल ले गये। जहां कई दिनों इलाज बाद स्थिति में सुधार नहीं होने पर आईजीएमएस में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान लम्बे संघर्ष के बाद आखिरकार दम तोड़ दिया। जिसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव घर लाया गया और दाह संस्कार कराने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।