Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsWoman Attacked and Robbed of Cash and Jewelry in Kotwa Four Accused

महिला को मारपीट कर नकदी व आभूषण छीने

कोटवा के महमदा में एक महिला को बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर घर जाते समय चार लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने महिला से नगद और सोने की चेन छीन ली। जब महिला के पति और बेटे ने मदद के लिए हल्ला किया, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 15 Jan 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
 महिला को मारपीट कर नकदी व आभूषण छीने

पीपराकोठी, एक संवाददाता। कोटवा के महमदा में बैंक से राशि निकाल कर घर जा रही एक महिला को रास्ते में ही मारपीट कर नकदी व आभूषण व नकदी छीन ली गई। इस संबंध में मुन्नी देवी के पति विजय पांडेय के आवेदन पर चार लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपितों में उसी गांव के प्रियांशु उर्फ प्रभाकर कुमार पाण्डेय, रूपेश कुमार पाण्डेय,अजय पाण्डेय व रामनरेश उर्फ भिखारी पाण्डेय का नाम शामिल है। बताया है कि उसकी पत्नी मुन्नी देवी कोटवा बैंक से 50 हजार रुपया निकाल कर संध्या को घर वापस आ रही थी। इस दौरान जब वह घर के आस-पास पहुंची कि पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसे घेर लिया और गाली ग्लौज, लपड़ थप्पड़ करते हुए रुपए वाला बैग व गले से सोने का चेन छीन लिया। उसके हल्ला करने पर वह खुद और पुत्र अभिषेक पहुंचा तो उन्हें भी लाठी व फरसा से हमला कर घायल कर सभी भाग निकले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें