चोरी की बाईक के साथ दो नेपाली चोर गिरफ्तार
झरोखर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दो नेपाली नागरिकों को चोरी की अपाची बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया। ये नागरिक रौतहट जिले के निवासी हैं। वाहन चेकिंग के दौरान बाइक के कागजात ना दिखाने पर इसकी...

घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि झरोखर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की अपाची बाईक के साथ दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पकड़े गये चोर नेपाल के रौतहट जिलान्तर्गत कोपवा थाना क्षेत्र के पिपरिया परोहा ग्राम के दीपेश यादव व राजन कुमार बताये गये हैं। एडिशनल थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम डम्हार चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान इस बाईक को रोका गया था। कागजात नहीं उपलब्ध करा सकने पर फाईन करने के लिए एचएसडी मशीन में नम्बर डालते ही इस बाईक की असलियत सामने आ गयी। पकड़ी गयी बाईक मुजफ्फरपुर के मझौली धर्मदास,रमना निवासी अजमत अंसारी की है जिसकी चोरी पिछले वर्ष हुई थी। इस चोरी को लेकर मुजफ्फरपुर के मनियारी थाने में पिछले वर्ष 19 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।