Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTruck and Tanker Collision Injures Two in Motihari FIR Filed

टैंकर व ट्रक की ठोकर से दो घायल

मोतिहारी में बनकट और गोढवा चौक के पास ट्रक और टैंकर की ठोकर से दो लोग घायल हो गए। घायलों में राहुल पासवान और बालेश्वर महतो शामिल हैं। राहुल ने एफआईआर में 5 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है। बालेश्वर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 21 Feb 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
टैंकर व ट्रक की ठोकर से दो घायल

मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनकट और गोढवा चौक के समीप ट्रक व टैंकर की ठोकर से दो लोग जख्मी हो गये। घायलों में पीपराकोठी डीह निवासी राहुल पासवान और पटखौलिया वार्ड 4 निवासी बालेश्वर महतो शामिल हैं। दोनों का इलाज शहर के अलग-अलग निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। घायल राहुल पासवान ने बंजरिया थाना क्षेत्र के अंबिका नगर मोहल्ला निवासी विजय सिंह सहित 5 अज्ञात को इस मामले में आरोपित किया है।

बताया गया कि राहुल बाइक से मोतिहारी की तरफ जा रहा था। तभी बनकट के समीप लापरवाही से ट्रक चला रहे चालक विजय सिंह ने ठोकर मार दी। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। बताया गया कि जब वह इलाज के बाद नर्सिंग होम से बाहर आया तो आरोपित ने उससे एफआईआर नहीं कराने की बात कही।

विरोध करने पर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर जान से मारने की धमकी देने लगे।

दूसरे मामले में बालेश्वर महतो की पत्नी पार्वती देवी के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। कहा है कि उसके पति बालेश्वर महतो गोढवा चौक पर सब्जी खरीदने गए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान पीछे से तेजी से आ रहे तेल टैंकर ने ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें