दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत
शिकारगंज थाना क्षेत्र के हरनरयना गांव निवासी कश्मीरी पासवान एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना तब हुई जब वह अपने रिश्तेदार को बस पकड़वाने के बाद लौट...
चिरैया, निज संवाददाता। ढाका से अपने रश्तिेदार को बस पकड़वाने के बाद घर लौट रहे शिकारगंज थाना क्षेत्र के हरनरयना गांव निवासी कश्मीरी पासवान को विपरीत दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो ने शनिवार को ठोकर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया था। जिसकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है। सड़क दुर्घटना शनिवार को भारत माला रोड के शिकारगंज चौक पर घटी थी। जिसमें कश्मीरी पासवान बुरी तरह घायल हो गया था। घटना के बाद शिकारगंज पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। वहीं दुर्घटना में शामिल स्कॉर्पियो और उसके चालक को पकड़ लिया था। पकड़े गए चालक की पहचान पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गांव निवासी सरफुल्लाह आलम के रूप में हुई है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना के समय वह हरनाथपुर से ढाका की ओर जा रहा था। जबकि मृतक कश्मीरी पासवान ढाका से अपने घर लौट रहा था। 25 अप्रैल को मृतक के पुत्री की शादी हुई थी। लड़की की बिदागरी के बाद वह अपने रश्तिेदार को बस स्टैंड पर छोड़ने गया था। उसके मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई है। वही खुशी का माहौल ग़म में बदल गया है। मामले को लेकर मृतक की पत्नी अंशु देवी ने थाना में एक एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।