सिंहेश्वर सेमिनारी उच्च विद्यालयपताही व उच्च विद्यालय जिहुली में टीएलएम मेला का हुआ आयोजन
पताही प्रखंड के सिंहेश्वर सेमिनारी और जिहुली उच्च विद्यालयों में शनिवार को टीएलएम मेला आयोजित किया गया। इस मेले में कुल छह विद्यालयों ने भाग लिया। प्रधानाध्यापक नरेश पासवान ने बताया कि विजेता...
पताही (एसं) पताही प्रखंड के 2 सिंहेश्वर सेमिनारी उच्च विद्यालय पताही व उच्च माध्यमिक विद्यालय जिहुली संकुल सीआरसी अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों का शनिवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया । जिसमें सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं सुबह 10 बजे से उक्त मेले में भाग लिया। इस मेले में सिंहेश्वर सेमिनरी पताही संकुल क्षेत्र के कुल छह विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें 2 सिंहेश्वर सेमिनरी पताही ,ज्योति सूर्य प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय पताही ,मध्य विद्यालय कन्या पताही ,प्राथमिक विद्यालय पचगछिया ,प्राथमिक विद्यालय हरभंगा व नव सृजित प्राथमिक विद्यालय ढांगर टोली आदि विद्यालय प्रतिभागी बने। वहीं उच्च विद्यालय जिहुली संकुल क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय जिहुली,राजकीय मध्य विद्यालय दक्षिणी टोला, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुनी टोला,प्राथमिक विद्यालय अलीशेरपुर,प्राथमिक विद्यालय बालक जिहुली,प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला जिहुली आदि विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्लस टू सिंहेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय पताही के प्रधानाध्यापक नरेश पासवान ने बताया की विद्यालय के संकुल क्षेत्र में आने वाले विद्यालय शनिवार को हुए टीएलएम मेला में भाग लिए। इसके लिए पताही पूर्वी मुखिया कृष्ण मोहन कुमार व विद्यालय के भूमिदाता मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिए। इसमें अव्वल प्रतिभागी विद्यालय के शिक्षक को मेमोटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं विजेता को कलम डायरी और विजेता प्रमाण पत्र दिया गया। वही उच्च विद्यालय जिहुली के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि इस मेले में अव्वल आए विद्यालयों को बीआरसी स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।