Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsStudents Awarded for Academic Excellence at Dhaka Ceremony

प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्रा को विधायक ने किया सम्मानित

सिकरहना में ढाका विधायक पवन जायसवाल ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों को उच्च पदों पर पहुंचने और समाज में पहचान बनाने के लिए प्रेरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 27 April 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्रा को विधायक ने किया सम्मानित

सिकरहना, निज संवाददाता। ह्य प्रतिभा सम्मान समारोह ह्ण के तहत मैट्रिक व इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को ढाका विधायक पवन जायसवाल ने शनिवार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ढाका हाई स्कूल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बच्चों का लक्ष्य केवल प्रथम श्रेणी प्राप्त करने तक ही नहीं हो बल्कि उनका लक्ष्य नौकरी हासिल कर उंच पदों तक पहुंचने और समाज में एक पहचान बनाने की हो। क्योंकि सभी अभिभावक कठिन परश्रिम कर अपने बच्चों को इसीलिए पढ़ाते है कि वह आगे चलकर उंचे पदों पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार ने शक्षिकों की कमी को दूर कर गांव गंवई के स्कूलों में भी बेहतर शक्षिा देने का प्रयास की है। पहले ढाका विधानसभा में महज 7 हाई स्कूल व 2 इंटर कॉलेज थे और आज सभी पंचायतों में हाई स्कूल व इंटर तक पढ़ाई हो रही है। शनिवार को विधायक ने उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय ढाका के अलावे बाबा मस्तराम इंटर कॉलेज ढाका, उत्क्रमित माध्यमिक गांधी वद्यिालय बड़हरवा लखनसेन, भंडार, सपही उर्दू, पचपकड़ी,मलकौनिया व बड़हरवा सीवन में मैट्रिक व इंटर में प्रथम आये छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर एचएम रीता कुमारी, अब्दुल मनान, भाजपा नेता ओमप्रकाश आर्य, वसीम आलम, राजमंगल पटेल, संतोष गुप्ता, रामसेवक जायसवाल, सु्रशील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें