बोलेरो की टक्कर से जख्मी स्कूटी सवार शक्षिकिा पटना रेफर
तुरकौलिया, मोतिहारी में शंकरसरैया टिकैटा के पास स्कूटी और बोलेरो की टक्कर में शिक्षिका काजल घायल हो गई हैं। उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने उनके...

तुरकौलिया,निसं। मोतिहारी -कोटवा बाईपास पथ मे शंकरसरैया टिकैटा के समीप स्कूटी मे. बोलेरो गाड़ी की टक्कर से जख्मी शक्षिकिा काजल का इलाज पटना एम्स मे किया जा रहा है। जहाँ शक्षिकिा काजल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसके बाये हाथ को काटने का सलाह चिक्स्किकों ने दिया है। जख़्मी शक्षिकिा कोटवा के एन पी एस कोइरगवा हरिजन टोली स्कुल में पदस्थापित है। जैसे ही इस दर्दनाक खबर की सूचना शक्षिा विभाग तक पहुंची, विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) एस. सद्धिार्थ ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद वे स्वयं पटना डीईओ संजय कुमार के साथ एम्स पहुंचे, जहां उन्होंने न सर्फि घायल शक्षिकिा का हालचाल जाना, बल्कि एम्स के निदेशक, डप्टिी डायरेक्टर और डॉक्टरों को विशेष नर्दिेश दिए कि काजल कुमारी के इलाज में कोई कमी न रहे।
एसीएस एस. सद्धिार्थ ने मौके पर ही पटना डीईओ को आदेश दिया कि वे हर दिन शक्षिकिा की स्थिति की रिपोर्ट दें और परिजनों को हरसंभव सहायता दी जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।