Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsRobbery in Kotwa Jewelry Store Thieves Steal 8 5 Lakhs Worth of Gold and Silver

कोटवा में 8.5 लाख के गहने की हुई चोरी

कोटवा में एक ज्वेलरी की दुकान में चोरों ने 8.5 लाख के आभूषण चुराए। चोरों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन चोर भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष ने गश्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 21 Jan 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
कोटवा में 8.5 लाख के गहने की हुई चोरी

कोटवा, निज संवाददाता। कोटवा में एक ज्वेलरी की दुकान में मंगलवार की अहले सुबह शटर का ताला काटकर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने 8.5 लाख के सोने-चांदी के आभूषण की चोरी कर लिया गया। इस दौरान चोरों द्वारा दो राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई। चोर सीसीटीवी कैमरा का हार्ड डिस्क भी ले गए। घटना की सूचना पर एसपी स्वर्ण प्रभात व डीएसपी सदर 2 जितेश कुमार पाण्डेय ने पहुंच कर जांच की। एसपी ने थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश देते हुए घटना की जांच में तेजी लाने और गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया। मौके पर एफएसएल की टीम ने पहुंच कर जरूरी सबूत जुटाया। डॉग स्क्वायड की भी टीम पहुंची लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। घटना को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। घटना के दौरान थाने का चौकीदार व बाजार का निजी गार्ड घटना स्थल की तरफ गश्त के लिए जा रहे थे। इसी बीच चोरों द्वारा फायरिंग कर दी गई। दोनों जान बचाकर भागे और इसकी सूचना थाना को दी। तत्काल थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने के कुछ देर पहले चोर भाग चुके थे। अंदेशा जताया जा रहा है कि पुलिस नहीं पहुंचती तो चोर अन्य दुकानों को भी निशाना बना सकते थे। चोरों द्वारा दुकान के पीछे कुछ दूरी पर बाइक लगा कर घटना को अंजाम दिया गया। घटना के संबंध में श्री लक्ष्मी साहेब ज्वेलर्स नमक दुकान के संचालक बड़हरवा कला निवासी साहेब कुमार साह ने थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की संध्या दुकान बंद कर घर चले गए। मंगलवार अहले सुबह तीन बजे के करीब मकान मालिक अमित कुमार ने फोन से सूचना दी कि दुकान का शटर खुला है और समान बिखरा हुआ है। सूचना पर परिजनों के साथ दुकान आया तो देखा कि दुकान खुला हुआ था और तिजोरी का ताला टूटा हुआ था। ग्राहकों के बंधक रखे ढाई लाख के गहने, सोना एवं चांदी के तीन -तीन लाख के गहने चोरी हो गए हैं। वही दुकान का बही, गारंटी में ग्राहकों द्वारा दिया गया चेक, दुकानदार का चेक बुक गायब है। दुकान के बाहर दो खोखा पड़ा हुआ था। फायरिंग बाजार के गार्ड व चौकीदार पर किया गया था। फायरिंग की आवाज पर अगल बगल के लोग जगने लगे तब चोर पूरब दिशा की ओर भाग निकले। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें