ढाका : आतंकी हमले पर किया प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में ढाका में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका गया और पाकिस्तान का झंडा जलाया गया। रोटरी क्लब...

सिकरहना। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को ढाका में विभन्नि हन्दिू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकस्तिान सरकार का पुतला फुंका गया व पाकस्तिानी झंडा को जलाया गया। इस विरोध प्रदर्शन में विहिप, बजरंग दल सहित हन्दिू समाज के कार्यकर्ता शामिल थे, जिसका नेतृत्व विहिप के सत्येन्द्र सिंह कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन चैनपुर ढाका ब्रह्मस्थान से निकलकर गांधी चौक, आजाद चौक होते हुए ढाका बैरियर तक पहुंचा और पुन: वहां से वापस लौटकर गांधी चौक पर पहुंचा तथा पुतला फुंककर पाकस्तिानी झंडे को जलाया। विरोध प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने पाकस्तिान के खिलाफ नारेबाजी की। मुर्दाबाद, एक धक्का और दो पाकस्तिान तोड़ दो, हन्दिुस्तान जन्दिाबाद ह्ण का नारा लगा रहे थे। विरोध प्रदर्शन में पप्पु चौधरी, राजमंगल पटेल, बब्लू चौधरी, सरोज सिंह, मुखिया मुन्ना कुमार शाही, सुरेन्द्र प्रसाद, भानू प्रताप सिंह, श्रीराम साह आदि शामिल थे।
चकिया : रोटरी क्लब ने निकाला कैंडल मार्च
चकिया। रोटरी क्लब चकिया ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को गांधी मैदान से लेकर सुभाष चौक तक कैंडल मार्च निकला गया। इस आतंकी हमले में मारे गये नर्दिोष पर्यटकों के आत्मा की शांति के लिए पांच मिनट का मौन रखा गया। कैंडल मार्च में रोटरी क्लब के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया सरकार से आतंक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन हरजीत सिंह राजू, पूर्व असस्टिेंट गवर्नर केसर कुमार सिंह, असस्टिेंट गवर्नर स्टैंडली पल्लिई, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अवधेश कुमार, अमरजीत कुमार, रोटेरियन संदीप तुलसियान, रवि गुप्ता, मुकेश शर्मा आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।