Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Launch Mission to Arrest Liquor Trader Pursuit Ends in River

नदी में खदेड़कर इनामी शराब कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा

तुरकौलिया में शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए पुलिस ने मिशन अभियान शुरू किया। रघुनाथपुर पुलिस ने छापेमारी के दौरान कारोबारी विकास सहनी को पकड़ने की कोशिश की। विकास सहनी ने नदी में कूदकर भागने का प्रयास...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 24 Feb 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
नदी में खदेड़कर इनामी शराब कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा

तुरकौलिया,निसं। शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए पुलिस मिशन अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान रघुनाथपुर पुलिस ने सपही पंचायत के मझरिया में छापेमारी किया। जहां छापेमारी दल को देख शराब कारोबारी शंभू सहनी का पुत्र विकास सहनी भगाने लगा। पुलिस उसे खदेड़ने लगी। करीब आधा किलोमीटर दौड़ने के बाद कारोबारी नदी में कूदकर भागने का प्रयास किया। पुलिस के जवान नदी में छलांग लगा कारोबारी को पकड़ लिया। पकड़े गए कारोबारी पर10 हजार रुपये का इनाम है। छापेमारी टीम में रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान, साक्षर आरक्षी संजीत कुमार, दफादार पुण्यदेव पासवान, चौकीदार सुरेश पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि शराब कारोबारी व बदमाश सरेंडर करे, अन्यथा कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि कारोबारी शराब का धंधा छोड़ अन्य रोजगार में लगे। अन्यथा पुलिस की कार्रवाई होती रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें