Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Arrests Sub-Inspector Ram Bahadur Prasad Kushwaha for Outstanding Warrant in Extortion Case

एसपी कार्यालय में पैरवी करने पहुंचा दारोगा गिरफ्तार

मोतिहारी में, पिपरा थाना क्षेत्र के दारोगा रामबहादुर प्रसाद कुशवाहा को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। वह एसपी कार्यालय में केस की पैरवी करने आया था। दो वर्ष पूर्व रंगदारी और मारपीट के मामले में न्यायालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 10 Feb 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
 एसपी कार्यालय में पैरवी करने पहुंचा दारोगा गिरफ्तार

मोतिहारी, निसं। एसपी कार्यालय में केस की पैरवी करने पहुंचे दारोगा को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दारोगा पिपरा थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी रामबहादुर प्रसाद कुशवाहा है। उक्त जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी। उन्होंने बताया कि रामबहादुर प्रसाद कुशवाहा निगरानी विभाग पटना में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। वह उनके कार्यालय में पैरवी करने पहुंचा था। इस दौरान उसकी गिरफ्तारी की गई। उसे पूछताछ के बाद न्यायालय में भेजा जा रहा है। कहा कि दो वर्ष पूर्व मारपीट व रंगदारी के मामले में न्यायालय में वाद दायर किया गया था। इसमें न्यायालय ने रामबहादुर कुशवाहा पर स्थायी वारंट जारी किया गया था। इसकी सूचना पुलिस को मिली थी। इसके आलोक में निगरानी के दारोगा की गिरफ्तारी की गई है। इधर, यह भी चर्चा है कि दारोगा की पैरवी के लिए एसपी कार्यालय में एक पूर्व विधायक आये थे।

बताया जाता है कि पिपरा थाना क्षेत्र के गौरे गांव निवासी नवीन कुमार सिंह ने पुलिस महानिदेशक को 5 फरवरी को आवेदन भेजा था। इसमे न्यायालय के आदेश पर आरोपित दारोगा रामबहादुर प्रसाद कुशवाहा के घर की कुर्की जब्ती कराने व निलंबन की कार्रवाई करने को कहा था। इसमें कहा था कि रंगदारी में जमीन लेने व उसके उपर गोली चलाने के मामले में न्यायालय में वाद दायर हुआ था। न्यायिक प्रक्रिया के बाद उसके घर की कुर्की का आदेश जारी हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें