Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsNehru Cricket Academy Wins District Cricket League Match by 15 Runs

नेहरू क्रिकेट एकेडमी विजयी

मोतिहारी में ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्व. प्रदीप नंदन शर्मा स्मृति जिला क्रिकेट लीग में नेहरू क्रिकेट एकेडमी ने हवाईअड्डा क्रिकेट क्लब को 15 रन से हराया। नेहरू ने 195/8...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 9 Feb 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
नेहरू क्रिकेट एकेडमी विजयी

मोतिहारी,निप्र। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के तत्वावधान में चल रहे स्व. प्रदीप नंदन शर्मा स्मृति जिला क्रिकेट लीग ए डिवीजन ग्रुप-बी के मैच में नेहरू क्रिकेट एकेडमी ने हवाईअड्डा क्रिकेट क्लब को 15 रन से हरा दिया। इसीडीसीए सचिव रवि राज ने बताया कि ग्राउंड-2 पर हुए मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज करते हुए नेहरू क्रिकेट एकेडमी ने 195/8(30) के स्कोर खड़ा कर दिया। टीम की ओर से बल्लेबाज आशुतोष ने 57 रन व राजीव ने 34 रन बनाए। हवाईअड्डा क्रिकेट क्लब के गेंदबाज प्रभात ने 3 विकेट व हिमांशु ने 2 विकेट लिए। जवाब में हवाईअड्डा क्रिकेट क्लब की टीम अंकित के 24 रन व प्रभात के 22 रन की पारी के साथ अन्य बल्लेबाजों के सहयोग के बावजुद 180/9(30) के स्कोर तक ही पहुंच सकी। नेहरू क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज आदित्य ने 3 विकेट व राज ने 2 विकेट लिया। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नेहरू क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी आशुतोष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी. के. स्पोर्ट्स के सौजन्य से दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका में गौरव कुमार व इब्राहीम लोधी रहे। वहीं स्कोरर व कन्वेनर क्रमश: विवेक कुमार व फैसल गनी रहे। मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल ग्राउंड-2 पर यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी व इंडियन क्रिकेट एकेडमी अरेराज के बीच मैच खेला जाएगा। मौके पर बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम,इसीडीसीए सचिव रवि राज,संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,क्लब प्रतिनिधि अयाज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र कुमार सिंह व ब्यूटी कुमारी, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन व अमित कुमार गुड्डु,संत कुमार,रवि चुटुन,रामप्रकाश सिन्हा इत्यादि की उपस्थिति रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें