Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsNarkatiaganj Wins Women s Football Final Against Patna 3-0 at Freedom Fighter Ramdayal Prasad Sah Memorial

एक दिवसीय महिला फुटबॉल फाइनल मैच में नरकटियागंज ने पटना को 3-0 से हराया

मोतिहारी में स्वतंत्रता सेनानी रामदयाल प्रसाद साह की 52वीं पुण्यतिथि पर एक दिवसीय महिला फुटबॉल फाइनल मैच पटना और नरकटियागंज के बीच खेला गया। नरकटियागंज ने 3-0 से जीत दर्ज की। निशा कुमारी ने दो गोल किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 12 Feb 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
एक दिवसीय महिला फुटबॉल फाइनल मैच में नरकटियागंज ने पटना को 3-0 से हराया

मोतिहारी,एसं। स्वतंत्रता सेनानी रामदयाल प्रसाद साह की 52 वीं पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर एक दिवसीय महिला फुटबॉल फाइनल मैच पटना बनाम नरकटियागंज के बीच खेला गया। जिसमें नरकटियागंज ने पटना को 3-0 से पराजित कर मैच जीत लिया। मध्यांतर के पहले खेल के 13 वें मिनट पर नरकटियागंज के जर्सी नंबर 9 निशा कुमारी ने एक गोल कर स्कोर 1-0 किया। मध्यांतर के बाद 40 वें मिनट पर जर्सी 9 निशा कुमारी ने एक गोल कर स्कोर 2-0 किया। फिर 48 वें मिनट पर जर्सी नं 10 लक्की कुमारी ने एक गोल कर स्कोर 3-0 किया, जो अंत तक कायम रहा। बेस्ट-22 पटना के जर्सी नंबर 15 बिमला गोंड को फुटबॉल संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनाराय प्रसाद यादव ने दिया।

मैन ऑफ द मैच- नरकटियागंज के जर्सी नं 9 निशा कुमारी को तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड नरकटियागंज के जर्सी नं 10 लक्की कुमारी को फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री यादव ने दिया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ऋतु जयसवाल अध्यक्ष महिला प्रदेश प्रकोष्ठ राजद एवं पूर्व प्रत्याशी शिवहर लोक सभा ने स्वतंत्रता सेनानी रामदयाल प्रसाद साह के पुण्य तिथि के अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलित कर व मैदान में गुब्बारा उड़ा कर विधिवत् मैच का उद्घाटन किया। सचिव प्रभाकर जयसवाल ने बताया कि इधर, अंडर-12 का स्पोर्टस क्लब मोतिहारी बनाम इलेवन स्टार लखौरा के बीच खेला गया। जिसमें स्पोर्ट्स क्लब ने लखौरा को 2-1 से हराया।

आज के रेफरी , चंद्रिका काजी,अनमोल कुमार, अनिमेष कुमार एवं शशि ठाकुर,दिनेश गुप्ता, डॉ केशव पाठक थे।

कल से दो मैच सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेले जायेंगे। पहला मैच 1 बजे से अंडर-17 में,

ग्लोबल फुटबॉल क्लब टोनवा बनाम रॉयल किंग अगरवा के बीच होगा। वहीं, दूसरा मैच 3 बजे से सीनियर डिविजन में

चिरैया एकेडमी बनाम ढाका के बीच खेला जाएगा।

इस मौके पर सचिव प्रभाकर जायसवाल, वरीय खिलाड़ी नैयर इमाम, आजीवन सदस्य सुरेंद्र चौधरी, प्रोफेसर जगदीश विद्रोही,उज्जवल जयसवाल, केशव पाठक, पवन कुमार, रवि राज, अमित कुमार, शेखर जयसवाल, युद्धों सिंह, जमील अख्तर, रवि कुमार, बिट्टू कुमार आदि थे। अंडर 12 का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि ऋतु जयसवाल के द्वारा दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन स्पोर्ट्स क्लब आजीवन सदस्य सुरेंद्र चौधरी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें