Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMurder Attempt in Motihari Young Man Attacked and Left for Dead After Party Invitation

पार्टी के नाम पर बुलाकर युवक को किया जख्मी

मोतिहारी के भटहां गांव में टून्नू कुमार को पार्टी देने के बहाने घर से ले जाकर धारदार हथियार से हमला किया गया। परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में नर्सिंग होम में भर्ती कराया। टून्नू के पिता ने कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 21 Feb 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
पार्टी के नाम पर बुलाकर युवक को किया जख्मी

मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटहां गांव के टून्नू कुमार को घर से पार्टी करने के बहाने ले जाकर धारदार हथियार से हमला कर सरेह में फेंक दिया गया। जानकारी पर परिजनों ने पहुंचकर उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले में टून्नू के पिता नारद सहनी के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। उसने ग्रामीण नीरज कुमार, बब्लू कुमार, लोकेश कुमार सहित अन्य को आरोपित किया है। कहा है कि बुधवार की शाम उक्त आरोपित उसके दरवाजे पर आए तथा उसके पुत्र टून्नू को पार्टी देने के लिए कहने लगे। जब उसने मना किया तो आरोपितों ने कहा कि अभी पार्टी चाहिए, यह कहकर उसके पुत्र को लेकर चले गए। बाद में उसके बड़े पुत्र संतोष कुमार ने सूचना दी कि टून्नू की हत्या कर शव सरेह में फेंक दिया गया है। सूचना पर जब वह अन्य लोगों के साथ पहुंचा तो देखा कि उसका पुत्र खून से लथपथ था। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। उसके सिर सहित शरीर पर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें