Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMotihari Municipal Corporation to Construct Walking Ramp at Motijheel for Morning Walkers

मॉनिंग वाक करने वालों के लिए मोतीझील किनारे बन रहा वाकिंग रैंप

मोतिहारी नगर निगम मोतीझील के किनारे वाकिंग रैंप का निर्माण कर रहा है। महापौर प्रीति कुमारी ने बताया कि इससे सुबह टहलने में सुविधा होगी और लोग सूर्योदय का नजारा देख सकेंगे। पिलरों के बीच पाइप लगाने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 25 Jan 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
मॉनिंग वाक करने वालों के लिए मोतीझील किनारे बन रहा वाकिंग रैंप

मोतिहारी,निप्र। मॉर्निंग वाक करने वालों के लिए अच्छी खबर है। मोतिहारी नगर निगम मोतीझील के किनारे वाकिंग रैंप का निर्माण करा रही है। महापौर प्रीति कुमारी ने बताया कि मोतीझील सौंदर्याकरण के दिशा में नगर निगम के द्वारा वाकिंग रैंप का निर्माण हो रहा है। जहां लोगों को सुबह टहलने में काफी सुविधा होगी। साथ ही लोग सूर्योदय का भव्य नजारा देख सकेंगे।

पिलरों में पाइप या सीकड़ लगेगा:

महापौर ने बताया कि मोतीझील के किनारे दोनों तरफ पिलर के बीच बीच में पार्टिशन बीम मजबूती के लिए जोड़ा जा रहा है। इनमें एक पिलर से दूसरे पिलर को पाइप या सीकड़ लगाने की योजना है। इससे मॉर्निंग वॉक लोग सेफ जोन में कर सकेंगे । साथ ही लोगों को सड़कों पर गुजरने वाली वाहनों से दुघर्टना की चिंता नहीं रहेगी।

मोतीझील के किनारे बैठने की होगी व्यवस्था:

मोतीझील किनारे सुबह टहलने के दौरान आराम करने के लिए बैठने की भी व्यवस्था की जायेगी। वहीं जगह-जगह बैठने के लिए सीमेंटेड बेंच लगाये जायेंगे। जहां झील किनारे बैठकर लोग सूर्योदय का लुफ्त उठा सकेंगे। इसके निर्माण से लोगों को टहलने के साथ बैठने की सुविधा मिलेगी।इसको लेकर निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। महापौर प्रीति कुमारी ने बताया कि मोतीझील के सम्पूर्ण विकास के लिए नगर निगम मोतिहारी लगातार प्रयासरत है। इसके लिए वे पूरी तरह संकल्पित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें