Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMeeting of Citizen Forum in Motihari Discusses Elderly Welfare and Voter Awareness Campaign

शहरी क्षेत्र में वृद्धजन योजना के कार्यान्वयन पर बनी सहमति

मोतिहारी में सिटीजन फोरम की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वृद्धजन योजना की रूपरेखा और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता जागृति अभियान पर चर्चा हुई। कार्यक्रम के तहत एक समिति का गठन किया गया। सदस्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 27 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
शहरी क्षेत्र में वृद्धजन योजना के कार्यान्वयन पर बनी सहमति

मोतिहारी, हन्दिुस्तान संवाददाता। सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी की कार्यकारिणी सदस्या एवलीन प्रकाश के निवास स्थल चेला मेरी पब्लिक स्कूल के सभागार में फोरम की बैठक अध्यक्षा बन्टिी शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को हुई। फोरम के सचिव सतीश टंडन ने गत बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की। फोरम के संस्थापक अध्यक्ष बीरेंद्र जालान ने वृद्धजन योजना के रूपरेखा की रिपोर्ट रखी, जिसे चंद्र किशोर मदन के नेतृत्व में उप समिति बनाई गई थी। इस कार्यक्रम को नगर के एक वार्ड में प्रयोग के तौर पर प्रारंभ करने की सहमति प्रदान की। फोरम के संरक्षक अधिवक्ता नरेंद्र देव ने इस कार्यक्रम के कानूनी पक्ष को भी रखा। प्रो.संध्या चौधरी, शक्षिाविद एवलीन प्रकाश व समाजसेविका निशा गुप्ता ने वृद्ध जनों व उनके परिवार के बीच सामंजस्य पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए मनीष कुमार व उपाध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया जो वार्ड नंबर 30 में योजना के संदर्भ में कार्रवाई करेंगे।आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता जागृति अभियान चलाने का नर्णिय लिया गया।

इस अभियान के लिए सदस्य सुधीर गुप्ता व अरविंद सर्राफ के नेतृत्व में विभन्नि कार्य करने का नश्चिय किया गया। सदस्यता वस्तिार कार्यक्रम के लिए ई अजय कुमार आजाद ,निशा गुप्ता व सतीश टंडन को जम्मिेदारी दी गई । बैठक के अंत में सदस्यों ने 2 मिनट मौन धारण कर पहलगाम में हुए नर्दिोष पर्यटकों के शहादत के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। फोरम ने आतंकवादियों की इस कायरतापूर्ण हरकत की घोर निंदा का प्रस्ताव पारित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन ई अजय कुमार आजाद ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें