Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMatriculation Exam Conducted Peacefully in Motihari Without Any Cheating Incidents

रसायन शास्त्र के कठिन प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया

मोतिहारी में मैट्रिक परीक्षा का पांचवां दिन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कदाचार के आरोप में कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ। विज्ञान की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें 69 परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 21 Feb 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
रसायन शास्त्र के कठिन प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया

मोतिहारी। मैट्रिक परीक्षा गुरुवार को पांचवें दिन शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कदाचार के आरोप में कोई भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 2:00 बजे से 4:45 बजे तक संचालित हुई। पांचवें दिन दोनों पालियों में विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा के लिए जिले में 69 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। प्रथम पाली में व द्वितीय पाली में परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर आवश्यक कदम उठाये गये हैं। प्रथम पाली में कुल 36267 में 35580 परीक्षार्थी थे। जबकि 687 अनुपस्थित थे। वहीं, द्वितीय पाली में कुल 35616 में 34951 परीक्षार्थी थे। जबकि 665 अनुपस्थित रहे।

विज्ञान के कुल 80 अंक की परीक्षा हुई। इसमें 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये थे। जिसमें 40 का जवाब देना था। इनमें,भौतिकी, रसायन शास्त्र व जीव विज्ञान के प्रश्न थे। परीक्षार्थियों का कहना था कि रसायन शास्त्र के लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न थोड़ा घुमाकर पूछा गया था। जिसके कारण जवाब देने में परेशानी आयी। परीक्षार्थी अखिलेश कुमार, राजीव कुमार, सलोनी कुमारी, मंजू कुमारी ने बताया कि रसायन शास्त्र के प्रश्न थोड़े कठिन थे।

पूरी तरह जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर मिला प्रवेश: पूरी तरह जांच-पड़ताल व एडमिट कार्ड देखकर ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति दी गई। वहीं छात्राओं की जांच महिला कर्मी कर रही थीं। किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे- मोबाइल, ब्लू-टूथ, पेजर, मैग्नेटिक वॉच, स्मार्ट वॉच आदि रखने की अनुमति नहीं थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें