Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMatriculation English Exam Concludes in Motihari with No Disciplinary Actions

अंग्रेजी के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया

मोतिहारी में मैट्रिक परीक्षा का अंग्रेजी विषय का परीक्षा शुक्रवार को समाप्त हुआ। परीक्षा के दौरान कोई भी परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं हुआ। छात्रों ने पैसेज और पाराग्राफ लेखन में कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 23 Feb 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
अंग्रेजी के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया

मोतिहारी, निप्र्र। मैट्रिक परीक्षा के मुख्य विषयों की परीक्षा शुक्रवार को खत्म हो गयी। छठे दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। इस दौरान, कदाचार के आरोप में कोई भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 2:00 बजे से 5 बजे तक संचालित हुई। पैसेज व पाराग्राफ राइटिंग से परीक्षार्थियों को हुई परेशानी:-

अंग्रेजी के कुल 100 अंक की परीक्षा हुई। इसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये थे। जिसमें 50 का जवाब देना था। वहीं, पैसेज से प्रश्न थे। इसके अलावे पोयम , पाराग्राफ राइटिंग,लेटर राइटिंग, प्राचार्य के नाम आवेदन, आदि से प्रश्न थे। परीक्षार्थियों के अनुसार, ग्रामर के प्रश्न कुछ मुश्किल थे। खासकर पैसेज व पाराग्राफ राइटिंग में परीक्षार्थियों को परेशानी हुई। परीक्षार्थी संजीव, रमेश, अनिल, मोनी व सलोनी ने बताया कि वैसे तो पेपर ठीक गया है। हालांकि ग्रामर के कुछ प्रश्नों का जवाब देने में दिक्कत हुई। पैसेज व पाराग्राफ राइटिंग से संबंधित प्रश्न थोडे़ मुश्किल थे।

पूरी तरह जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर मिला प्रवेश:

पूरी तरह जांच-पड़ताल व एडमिट कार्ड देखकर ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति दी गई। वहीं छात्राओं की जांच महिला कर्मी कर रही थीं। किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे- मोबाइल, ब्लू-टूथ, पेजर, मैग्नेटिक वॉच, स्मार्ट वॉच आदि रखने की अनुमति नहीं थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें