संस्कृत के व्याकरण के सवाल में उलझे परीक्षार्थी
मोतिहारी में मैट्रिक परीक्षा का तीसरा दिन शांतिपूर्ण रहा। किसी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया। संस्कृत विषय की परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए, जिसमें कई परीक्षार्थियों ने व्याकरण के...
मोतिहारी, निप्र्र। मैट्रिक परीक्षा बुधवार को तीसरे दिन शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कदाचार के आरोप में कोई भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न2:00 बजे से 5:15 बजे तक संचालित हुई। तीसरे दिन दिन दोनों पालियों में द्वितीय भारतीय भाषा के रूप में संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित हुई। संस्कृत में व्याकरण के सवाल में उलझे परीक्षार्थी :-
परीक्षा के तीसरे दिन वस्तुनिष्ठ के 100 प्रश्न पूछे गये थे। जिसमें से 50 प्रश्नों का जवाब देना था। 13 अंक का अपठित गद्यांश था। 8 अंक का संस्कृत पत्र लेखन व 13 अंक के संस्कृत अनुच्छेद लेखन से प्रश्न पूछे गये थे। 6 अंक का अनुवाद था। बुधवार को परीक्षा से बाहर निकले विद्यार्थियों के चेहरे पर मिला जुला भाव देखा गया। कई परीक्षार्थियों ने पेपर बेहतर जाने की बात कही। वहीं कुछ ने कहा कि व्याकरण के प्रश्नों का कठिन बताया। बसतपुर हाई स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी अखिलेश कुमार ने बताया कि पेपर अच्छा गया है। वहीं, परीक्षार्थी मनोज, अंकुर, राजीव, अशोक ने बताया कि व्याकरण के कुछ प्रश्न थोड़े मुश्किल थे। बाकि प्रश्न आसान थे। जिसका जवाब देने में परेशानी नहीं हुई।
परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट पहले तक ही मिला प्रवेश :
परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। इसके तहत प्रथम पाली में सुबह 9:00 बजे तक व द्वितीय पाली में अपराह्न 1:30 बजे तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई।
जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर मिला प्रवेश:
पूरी तरह जांच-पड़ताल व एडमिट कार्ड देखकर ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति दी गई। वहीं छात्राओं की जांच महिला कर्मी कर रही थीं। किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे- मोबाइल, ब्लू-टूथ, पेजर, मैग्नेटिक वॉच, स्मार्ट वॉच आदि रखने की अनुमति नहीं थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।