Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMadhuban Matric Board Exams 228 Female Students Participate in Sanskrit and Hindi Subjects

मैट्रिक की संस्कृत व अहिन्दी विषय की परीक्षा में 228 छात्राओं ने लिया भाग

मधुबन के उच्च विद्यालय प्लस टू में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा के तीसरे दिन 228 छात्राओं ने भाग लिया। संस्कृत की परीक्षा में 206 और अहिन्दी में 22 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा का संचालन मॉडल भवन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 20 Feb 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक की संस्कृत व अहिन्दी विषय की परीक्षा में 228 छात्राओं ने लिया भाग

मधुबन,निसं। मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को मधुबन के उच्च विद्यालय प्लस टू स्थित केन्द्र पर 228 परीक्षार्थी छात्राओं ने दानों पालियों में भाग लिया। इसकी जानकारी देते हुए केन्द्राधीक्षक सीमा कुमारी ने बताया कि संस्कृत विषय की परीक्षा में 206 व अहिन्दी विषय की परीक्षा में 22 परीक्षार्थी छात्राओं ने भाग लिया। संस्कृत विषय की परीक्षा से एक छात्रा अनुपस्थित रही। परीक्षा विद्यालय के मॉडल भवन में हो रही है। बताया कि यह केन्द्र परीक्षार्थी छात्राओं के लिए बनाया गया है। मॉडल भवन के 6 कक्षों में परीक्षा का संचालन हो रहा है। परीक्षा की निगरानी के लिए 12 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। केन्द्र्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ महिला-पुरूष पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा केन्द्र के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाया गया है। कक्ष में संचालित होने वाली परीक्षा की वीडियोग्राफी करायी जा रही है। परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में हो रही हेै।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें