हमें और जीने की चाहत ना होती अगर तुम ना होते...
केसरिया महोत्सव के अंतिम दिन उभरते कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया। गायक मुकेश द्विवेदी ने गज़ल प्रस्तुत की, जबकि कुमार बादल और आरजू मिश्रा ने अपने गीतों से दर्शकों का दिल जीत लिया। कृष्णा गुप्ता के...
केसरिया। तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को जिले के उभरते कलाकारों को अवसर मिला। गीत-संगीत की शुरुआत गायक मुकेश द्विवेदी ने कितनी चाहत छुपाए बैठा हूं, ये न सोंचो की मुझे प्यार नहीं, तुम जो आये हो मेरी दुनिया में, अब किसी का भी इन्तजार नहीं....गजल से किया। इसके बाद उन्होंने हमें और जीने की चाहत न होती अगर तुम न होते सहित अन्य गजल की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। जिले के उभरते गायक कुमार बादल के वक्त का ये परिंदा रुका है कहां, मैं था पागल जो इसको बुलाता रहा की प्रस्तुति पर पूरा दर्शक दीर्घा झूम उठा। आरजू मिश्रा की प्रस्तुति लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जायेगा को दर्शकों ने खूब सराहा। उनकी अगली प्रस्तुति तुम उठो सिया श्रृंगार करो श्री राम ने धनुष तोड़ा है पर खूब तालियां बजीं। कृष्णा गुप्ता के कत्थक डांस को दर्शकों ने सराहा। ताजपुर के मुखिया भोला पासवान ने भी अपनी प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुति खईके पान बनारस वाला गाकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का संचालन आदित्य कुमार मानस ने किया। सभी कलाकारों को स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा, डी एस पी सतेंद्र कुमार सिंह ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।