Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsInspection of Rural Water Supply Scheme in Harasiddhi Improvements Noted

ग्रामीण इलाके में लगाए गए नलजल योजना की हुई जांच

हरसिद्धि जिले में शनिवार को नलजल योजना की जांच की गई। कृषि समन्वयक वीरेंद्र कुमार ने गायघाट पंचायत में नलजल योजनाओं का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बताया कि योजना में सुधार हुआ है, लेकिन गायघाट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 23 Feb 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण इलाके में लगाए गए नलजल योजना की हुई जांच

हरसिद्धि, निसं। नलजल योजना की देखरेख की जिम्मेवारी पीएचडी विभाग को देने के बाद योजना की धरातल पर स्थिति देखने के लिए एक साथ शनिवार को जिले के ग्रामीण इलाके में नलजल की जांच हुई। इस दौरान गायघाट पंचायत में नलजल योजना की जांच करने कृषि समन्वयक वीरेंद्र कुमार पहुंचे। नलजल योजना के तहत लगाए गए सभी मोटर पंप के पास जाकर जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ की। जहां ग्रामीणों ने बताया कि इधर नलजल योजना बेहतर हुई है। टूटी हुई पाईप, नल आदि को नया बदला हुआ पाया। सब जगह पानी सुचारू ढंग से चल रहा था। गायघाट के वार्ड नंबर 7 में नलजल बंद मिला। जांच अधिकारी ने बताया कि उक्त वार्ड में लगाए गए मोटर पंप के समीप तक बिजली का पोल व तार नहीं पहुंचने के कारण वहां ग्रामीणों को नलजल का पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे ही उज्जैन लोहियार, मुरारपुर आदि पंचायत में नलजल शुचारू हो चुका है। बताया जाता है कि पीएचडी विभाग सभी ब्लॉक में नलजल के देखरेख के लिए टेंडर से एजेंसी को रखा है। बताया जाता है कि पीएचडी के सचिव के निर्देश के आलोक में डीएम सौरभ जोरवाल ने पूरे जिले में एक साथ आज जांच कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें