Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsEnhanced Bus Service for Pilgrims Traveling from Motihari to Prayagraj

मोतिहारी से महाकुंभ के लिए तीन और सरकारी बस

मोतिहारी से प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सरकारी बस सेवा में सुधार किया गया है। सोमवार से तीन और डिलक्स बसें चलाई जाएंगी, जिससे कुल पांच बसें इस मार्ग पर चलेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 16 Feb 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
मोतिहारी से महाकुंभ के लिए तीन और सरकारी बस

मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। मोतिहारी से महाकुंभ जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सरकारी बस सेवा और बेहतर हो गयी है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मोतिहारी से प्रयागराज के बीच तीन और बसें बढ़ाई गई है। सोमवार को मोतिहारी डिपो से प्रयागराज के लिए तीन डिलक्स बसें खुलेगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मोतिहारी डिपो सुपरिटेंडेंट प्रवीर विक्रम सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार को प्रयागराज के लिए मोतिहारी डिपो से तीन बसें चलाई जाएगी। मोतिहारी-प्रयागराज रूट पर पांच बसों का परमिट मिला है। डिपो सुपरिटेंडेंट प्रवीर विक्रम सिंह ने बताया कि प्रयागराज के लिए मोतिहारी सरकारी बस डिपो से अप एवं डाउन में पांच डिलक्स बसें चलाई जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए सभी सीट के पास मोबाईल चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है। एक तरफ का किराया मात्र 702 रुपया रखा गया है। यात्री अपनी सुविधा के लिए पहले ही दोनों तरफ का टिकट बुक करा सकते हैं। यात्रा के संबंध में विशेष जानकारी व ऑफ लाइन टिकट बुकिंग के लिए यात्री बस डिपो में सम्पर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें