Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsDisplay Boards in Government Hospitals to Combat Cancer Awareness in Motihari

डिजिटल बोर्ड से तंबाकू के नुकसान बताएगा स्वास्थ्य विभाग

मोतिहारी।नगर संवाददाता कैंसर की बीमारी से बचाव के लिए अब सभी सरकारी अस्पताल

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 10 Feb 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
डिजिटल बोर्ड से तंबाकू के नुकसान बताएगा स्वास्थ्य विभाग

मोतिहारी।नगर संवाददाता कैंसर की बीमारी से बचाव के लिए अब सभी सरकारी अस्पताल के आउटडोर के पास एक बड़ा सा डिस्पले बोर्ड लगाया जाएगा। बोर्ड पर कैंसर की बीमारी के लक्षण ,बचाव व तम्बाकू और तम्बाकू निर्मित गुटका से क्या प्रभाव होता है और किस तरह से माउथ कैंसर होता है इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा महिला में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर की भी जानकारी लिखी रहेगी।

बताया जाता है कि जिला में माउथ कैंसर के सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं। इसके बाद महिला में ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर मिल रहा है।

बताते हैं कि पिछले साल सदर अस्पताल में भाभा कैंसर संस्थान के द्वारा किए गए स्क्रीनिंग में सौ से अधिक लोगों में माउथ कैंसर पाया गया और करीब तीन सौ को सस्पेक्टेड पाया गया। इसी प्रकार करीब दो दर्जन महिला में ब्रेस्ट से लेकर सर्वाइकल कैंसर मिला तो कई सस्पेक्ट पाए गए।

बताते हैं कि माउथ कैंसर का मुख्य कारण तम्बाकू का सेवन है। पिछले साल एक एजेंसी के द्वारा किए गए सर्वे में जिला में चौदह प्रतिशत महिला , अठारह प्रतिशत युवा से लेकर बुजुर्ग तम्बाकू व उसके निर्मित गुटका का सेवन करते हैं।

इस संबंध में दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल झा, डॉक्टर राजीव रंजन व डॉक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि जिला में सबसे अधिक माउथ कैंसर के मरीज हैं। इसका एक मात्र कारण तम्बाकू व गुटका का सेवन लोग करते हैं। साथ ही दंत की ठीक से सफाई नहीं करते। इन सबों ने बताया कि माउथ कैंसर लाइलाज नहीं है। अगर समय पर इलाज शुरू कर दिया जाय। माउथ कैंसर का पहला लक्षण मुंह का पूरा नहीं खुलना। मुंह में उजला उजला स्पॉट का होना,दंत में घाव और उसमें दुर्गंध का आना आदि है।

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि जिला में कैंसर का केस बढ़ रहा है। डिस्पले बोर्ड लगाने से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। खास कर ग्रामीण इलाके में कैंसर से बचाव के लिए यह बोर्ड कारगर होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें