Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsCivil Surgeon Inspects Motihari Hospital Takes Action Against Absentee Staff

एक दर्जन डॉक्टर सहित स्टॉफ की हाजिरी कटी

मोतिहारी के सदर अस्पताल का निरीक्षण करते हुए सिविल सर्जन डॉ. रवि भूषण श्रीवास्तव ने कई डॉक्टरों और स्टाफ को अनुपस्थित पाया। उन्होंने इनकी एक दिन की वेतन रोकने का निर्देश दिया और जवाब तलब किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 24 Feb 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
एक दर्जन डॉक्टर सहित स्टॉफ की हाजिरी कटी

मोतिहारी,नगर संवाददाता। सिविल सर्जन डॉक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव ने सोमवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिसमें आउटडोर से कुछ डॉक्टर सहित स्टॉफ ड्यूटी पर नहीं पाए गए। इन सबों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश जारी किया है। साथ ही सबों से जवाब तलब किया गया है। बताते हैं कि सुबह करीब साढ़े दस बजे सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के आउटडोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उनके साथ स्वास्थ्य कर्मी अर्पण कुमार आदि थे। डेंटल विभाग , मरीज को बीमारी संबंधित काउंसिलिंग करने वाले अधिकारी , जेनरल मेडिसिन सहित कई स्टॉफ नहीं थे। इसके अलावा कई स्टॉफ ड्रेस यानि एप्रन में नहीं थे। इन सबों से जबाव मांगा गया है । बताते हैं कि इससे पूर्व भी सिविल सर्जन के द्वारा अनुपस्थित डॉक्टर व स्टॉफ से जवाब तलब किया गया है।

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि अब अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार को लिखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें